Champions Trophy के सेमीफाइनल में भारत की जीत का हरभजन सिंह ने सुरेश रैना संग मनाया जश्न, देखें वायरल वीडियो 

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह और सुरेश रैना की तस्वीर (photo credit: instagram/harbhajan3)

Harbhajan Singh and Suresh Raina Celebration Team India Win: भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से हर भारतीय खुश नजर आ रहा है, क्योंकि कंगारुओं ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का खिताब जीतने का सपना तोड़ा था। सेमीफाइनल में धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर स्टार रहे और उन्होंने 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। फैंस को पूरी उम्मीद थी कि कोहली शतक जड़ेंगे, लेकिन उनका शतक बनते-बनते रह गया। हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी से टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की कर दी थी और आखिरी में हार्दिक पांड्या-केएल राहुल ने आसानी से लक्ष्य तक भारत को पहुंचा दिया।

Ad

अहमदाबाद में 2023 वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद, अब टीम इंडिया के बदला लेने के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। भारतीय फैंस के साथ क्रिकेटर्स ने इस खुशी को अपनी तरह से सेलिब्रेट किया। चाहें वह पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना हों फिर हरभजन सिंह, सभी ने जीत का जश्न मनाया। हरभजन ने भारत की जीत के बाद खास वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह सुरेश रैना संग जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।

भारत की शानदार जीत पर सुरेश रैना संग झूमे हरभजन सिंह

भारतीय टीम की शानदार जीत पर फैंस के साथ- साथ हरभजन सिंह भी खुद को रोक ना पाए, उन्होंने सुरेश रैना संग मिलकर जीत को सेलिब्रेट किया। हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रैना संग मिलकर "सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा- हमारा" गाने के जरिए अपनी फीलिंग को बयां कर रहे हैं। फाइनल पहुंच गए जी मजा आएगा, विराट कोहली और पूरी टीम को बहुत- बहुत शुभकामनाएं।

बता दें कि भारत ने अपने गेंदबाजों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम को 264 रनों पर आउट कर दिया और फिर विराट समेत अन्य बल्लेबाजों के दम पर जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications