Harbhajan Singh emotional instagram post: भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते है। इसी कड़ी में हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जो कि काफी भावुक कर देने वाली है। फैंस इसे हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के अलग होने से रिलेट कर रहे हैं।हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्टहरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया जो कि काफी भावुक कर देने वाला है। इसके साथ ही हरभजन ने कैप्शन में लिखा कि इसे एक बार जरूर पढ़ें। पोस्ट में जो तस्वीर है, उसमें लिखा है कि आज के समय में हमारे घर तो बड़े हैं लेकिन परिवार छोटे हैं। सारी सुख सुविधाएं है लेकिन उनका लाभ उठाने के लिए समय नहीं है। हमारे पास डिग्रियां तो अधिक हैं, लेकिन सामाजिक ज्ञान नही है। ज्ञान अधिक है लेकिन निर्णय लेने की क्षमता उतनी ही कम है। अधिक विशेषज्ञ है, तो अधिक समस्याएं भी है। दवाएं अधिक हैं लेकिन स्वस्थ कम हैं। हम चंद्रमा तक गए और वापस आए, लेकिन नए पड़ोसी से मिलने के लिए सड़क पार करने में परेशानी हो रही है। View this post on Instagram Instagram Postभज्जी के नोट में आगे लिखा है कि हमने पहले से कहीं अधिक प्रतियां तैयार करने के लिए अधिक जानकारी रखने के लिए अधिक कंप्यूटर बनाए, लेकिन उनमें कम्युनिकेशन कम है। लोगों से बातचीत नहीं है। हम मात्रा के मामले में लंबे हो गए हैं, लेकिन गुणवत्ता में कमी। यह फास्ट फूड का समय है लेकिन पाचन धीमा है। आदमी कद में लंबा है लेकिन चरित्र उतना ही छोटा है। भारी मुनाफ़ा है लेकिन रिश्ते उलझे हुए है। यह ऐसा समय है जब खिड़की में बहुत कुछ है। लेकिन कमरे में कुछ नहीं है। खाली घर में लोग नहीं होंगे तो क्या करेंगे...आज के दौर में इंसान बाहर खुशियां ढूंढने के बजाय अपने आस पास की चीजों में खुशियां देखे तो ज्यादा खुश रहेगा। घर तो बड़े बनवा लेते है लेकिन घर खाली होगा तो क्या होगा उस घर का। खुशी से जीने के लिए लोग अब दूसरों से ज्यादा अपने बारे में सोचने लगे हैं। फैंस भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के पोस्ट पर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं।फैंस ने हार्दिक–नताशा के अलग होने से किया रिलेट (Photo Credit: instagram/harbhajan3)हरभजन सिंह के इमोशनल पोस्ट को फैंस हार्दिक और नताशा के अलग होने से रिलेट कर रहे हैं। इसी क्रम में iknightrider19 नाम के यूजर ने कमेंट में लिखा कि हार्दिक पांड्या के तलाक पर तंज है।