हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए चुनी भारत की टी20 टीम, कई नए खिलाड़ियों को किया शामिल

Nitesh
यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी के दौरान (Photo - IPLT20)
यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी के दौरान (Photo - IPLT20)

वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए हरभजन सिंह ने भारत की टीम का चयन किया है। चौंकाने वाली बात ये है कि इस सीरीज के लिए उन्होंने कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया है। इन सभी खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस आईपीएल 2023 के दौरान काफी अच्छा रहा था और यही वजह है कि हरभजन सिंह ने इन प्लेयर्स को अपनी टीम में जगह दी है।

Ad

भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी, जहां पर टीम को 2 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। टी20 सीरीज का आयोजन 3 अगस्त से होगा। इसके लिए हरभजन सिंह ने युवा खिलाड़ियों से सजी हुई टीम का ऐलान किया है। उन्होंने हार्दिक पांड्या को इस टीम का कप्तान बनाया है और रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया है।

हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज टूर के लिए अपनी टी20 टीम में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, आकाश मधवाल, जितेश शर्मा, यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा जैसे कई नए खिलाड़ियों को जगह दी है। इन सबका परफॉर्मेंस आईपीएल 2023 के दौरान काफी शानदार रहा था। यशस्वी जायसवाल की अगर बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की तरफ से उन्होंने काफी ज्यादा रन बनाए थे और आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कारनामा किया था।

रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में एक ही ओवर में पांच छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था। इसके अलावा भी उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली थीं। वही आकाश मधवाल ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। जितेश शर्मा ने भी पंजाब किंग्स के लिए ताबड़तोड़ पारियां खेली थी।

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए हरभजन सिंह की भारतीय टी20 टीम इस प्रकार है

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और आकाश मधवाल।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications