एशेज 2019: सौरव गांगुली के एशेज शृंखला की तारीफ के बाद हरभजन सिंह ने दिया जवाब

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही एशेज सीरीज में टेस्ट क्रिकेट का उच्च प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस रोमांचित करने वाली टेस्ट शृंखला पर हर क्रिकेट प्रेमी की नजर है। हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट की आत्मा को जिंदा रखने और इसमें उच्च स्तर का खेल बनाए रखने के लिए एशेज शृंखला की बहुत तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि जिस तरह टेस्ट क्रिकेट को एशेज ने जिंदा रखा है, उससे बाकी देशों को भी सीखना चाहिए। अब पूर्व फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपने कप्तान के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए जवाब दिया है।

Ad

हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि मानक तभी उच्च स्तर के बनाए रखे जा सकते हैं, जब टीमें मजबूत हों। मुझे लगता है कि विश्व में केवल चार टीमें ही इस स्तर को बनाए रख सकती हैं। इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड हैं। हो सकता है कि न्यूजीलैंड, न्यूजीलैंड में ही सबसे ज्यादा मजबूत टीम हो। इससे पहले सौरव गांगुली एशेज सीरीज से काफी प्रभावित नजर आए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट की महत्ता को अपने प्रदर्शन के दम पर बकरार रखा है। बाकी देशों को अब अपने खेल का स्तर उठाना चाहिए। इसी पर हरभजन सिंह ने री-ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया है।

Ad

पांच मैचों की एशेज शृंखला के अब तक दो मुकाबले हो चुके हैं। पहला मुकाबला बर्मिंघम में खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लिश टीम को 251 रनों से पराजित किया था। इस मैच में स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में शतक जमाया था। दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया था, जो ड्रॉ पर ही खत्म हुआ। इसमें जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी से स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications