हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की शादी की आज 7वीं सालगिरह है। इस मौके पर उनकी पत्नी गीता बसरा एक वीडियो में उन्हें जमकर पीटती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि यह एक मजेदार वीडियो है और दोनों ही ऐसा हंसी-मजाक में करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन शादी की सालगिरह पर शेयर की गई यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।हरभजन सिंह और गीता बसरा दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अकसर ही दोनों साथ में मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। ऐसे में उन्होंने एक सीरीज चलाई है शादी के साइड इफेक्ट्स, जिसमें ये दोनों साथ में शादी के बाद के हालातों को लेकर मजेदार वीडियो बनाते हैं। इसी कड़ी में अपनी एनिवर्सरी के दिन गीता ने इस सीरीज की छठवीं वीडियो शेयर की है।इस वीडियो की शुरुआत में गीता शांति से खड़ी होकर अपना काम कर रही होती हैं और तभी हरभजन वहां आते हैं और उछलने कूदते लगते हैं। इस दौरान वो बॉलीवुड के एक गाने पर डांस करते नजर आते हैं। तभी गीता उनसे थककर उन्हें मारना शुरु कर देती हैं और पूरे कमरे में उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर मारती हैं। वीडियो शेयर करते हुए गीता ने लिखा,एनिवर्सरी स्पेशल। शादी के साइड इफेक्ट पार्ट 6। शादी की 7वीं सालगिरह मुबारक हो पति देव। View this post on Instagram Instagram Postअपनी पत्नी की इस वीडियो पर हरभजन सिंह ने खुद कमेंट किया और कहा कि किस-किस के साथ एनिवर्सिरी पर ऐसा होता है या फिर यह रोज का ही मामला है। वहीं इस पोस्ट पर कई अन्य क्रिकेटर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फील्डिंग कोच श्रीधर ने भी इस पर कमेंट किया और कहा कि भज्जी यह बहुत मजेदार है और यह शादी की साइड इफेक्ट सीरीज मुझे बहुत पसंद है।वहीं, इस पोस्ट पर हरभजन के फैंस भी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि शादी के बाद सबका यही हाल होता है। इसके साथ ही फैंस उन्हें शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। उनका कहना है कि हरभजन और गीता दोनों ही साथ में बेहद अच्छे लगते हैं और वो चाहते हैं कि दोनों का साथ हमेशा बना रहे।