Harbhajan Singh Share a instagram post: भारत के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लिया था लेकिन वह लीजेंड्स क्रिकेट लीग में अभी भी अपना जलवा दिखाते नजर आते हैं। इसके अलावा, हरभजन सिंह को कमेंट्री बॉक्स में कमेंट्री करते हुए भी देखा जाता है। हरभजन सिंह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी फैंस के बीच चर्चा बने रहते हैं, एक बार फिर हरभजन सिंह की पोस्ट चर्चा में आ गई है। हरभजन सिंह रविवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, पोस्ट के कैप्शन पर उन्होंने बिना किसी का नाम लिए तंज कसते हुए बड़ी बात कही है। आपको दिखाते हैं, हरभजन सिंह की इंस्टाग्राम पोस्ट।हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खास पोस्टहरभजन सिंह ने रविवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर कर कैप्शन पर खास बात लिखी है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन पर अंग्रेजी में लिखा जिसका हिंदी में आशय है कि "लोगों को वैसे ही स्वीकार करें जैसे वे हैं, लेकिन उन्हें वहीं रखें जहां वे हैं।" हरभजन सिंह के पोस्ट के कैप्शन को देखकर लग रहा है जैसे वह किसी पर तंज कस रहे हों। यह पहली बार नहीं है जब हरभजन सिंह ने इस प्रकार की पोस्ट शेयर की हो, हरभजन सिंह अक्सर इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन और स्टोरी पर कुछ ना कुछ ऐसा शेयर करते रहते हैं जिसे देखकर लगता है कि वह किसी पर तंज कस रहे हैं या फिर इशारों- इशारों में किसी को कुछ समझाना चाह रहे हों। View this post on Instagram Instagram Postवहीं हरभजन सिंह की इस पोस्ट पर उनके साथी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कमेंट कर लिखा कि वाह जी वाह छा गए गुरु।हरभजन सिंह की पोस्ट पर नवजोत सिंह सिद्धू ने किया कमेंट (photo credit: instagram/harbhajan3)पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह नवजोत सिंह सिद्धू के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, अक्सर दोनों को एक साथ देखा जाता है। वहीं कुछ महीने पहले नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी वाइफ, हरभजन सिंह और उनकी वाइफ एक साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे। वहां दोनों ही क्रिकेटर ने एक- दूसरे की जमकर पोल खोली थी। इस शो के कई मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे।