Harbhajan Singh and Geeta Basra marriage anniversary: भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह 29 अक्टूबर को शादी की नौवीं एनिवर्सिरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। 2015 में उन्होंने लंबे अफेयर के बाद एक्ट्रेस और मॉडल गीता बसरा से शादी की थी। इस शादी की रस्में 26 अक्टूबर से शुरू हुई थीं और फिर 29 अक्टूबर को जालंधर में दोनों की शादी हुई थी। वहीं, शादी के बाद एक नवंबर को दिल्ली में शादी का ग्रैंड रिसेप्शन हुआ था।इसमें टीम इंडिया के तमाम क्रिकेटर्स के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह शामिल हुए थे। वहीं एनिवर्सरी के खास मौके पर हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा ने अपने सोशल मीडिया पर प्यारी सी तस्वीर शेयर की है।गीता बसरा ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्टआज का दिन हरभजन सिंह और गीता बसरा के लिए बहुत खास है। इस खास मौके पर गीता बसरा ने अपनी इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने भज्जी के साथ अपनी बहुत ही प्यारी सी तस्वीर फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने कैप्शन में 9 और infinite के साथ हार्ट की इमोजी भी लगाई है। हरभजन और गीता बसरा की शादी को नौ साल हो चुके हैं, जिसकी वजह से उन्होंने कैप्शन पर 9 लिखा है। इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और हर कोई उन्हें एनिवर्सरी की बधाई दे रहा है। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि भज्जी की शादी 2015 में हुई थी। शादी का इवेंट 26 अक्टूबर से मेहंदी की रस्म के साथ शुरू हुआ था। अगले दिन 27 अक्टूबर को संगीत सेरेमनी हुई थी। इसमें सिंगर मीका सिंह और गुरदास मान शामिल हुए थे। इस संगीत सेरेमनी में क्रिकेटर आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, अशोक डिंडा और पार्थिव पटेल भी नजर आए थे।शादी से एक दिन पहले हरभजन के घर में बटणा और जागो की रस्म, जबकि गीता के घर में सेंत की रस्म हुई थी। 29 अक्टूबर को जालंधर में गुरुद्वारे में ग्रैंड वेडिंग हुई, जिसमें सचिन तेंदुलकर पहुंचे थे। 1 नवंबर को दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन हुआ था। भज्जी के इस रिसेप्शन में 1000 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए थे।