Hardik Pandya before marriage affair: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का निजी जीवन हमेशा ही चर्चा में रहा हैं। इस वक्त तो हार्दिक पांड्या अपने तलाक की वजह से सुर्खियों में हैं, लेकिन नताशा स्टेनकोविक से शादी करने से पहले भी हार्दिक के चर्चे कुछ कम नहीं थे।नताशा से तलाक लेने के बाद जहां हार्दिक का कई हसीनाओं के साथ नाम जुड़ा, अफेयर और डेट करने की खबरें आईं थीं, वहीं नताशा से शादी करने से पहले भी हार्दिक के अफेयर के किस्से कम नहीं थे। शादी से पहले हार्दिक पांंड्या और एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के अफेयर के चर्चे क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड गलियारे तक थे। इसी कड़ी में आज आपको हार्दिक पांड्या और ईशा गुप्ता के अफेयर के बारे में बताएंगे।हार्दिक पांड्या और ईशा गुप्ता का अफेयरदरअसल बात 2018 की है जब हार्दिक पांड्या टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन चुके थे। तभी हार्दिक और ईशा की मुलाकात एक पार्टी के दौरान होती है और वहीं से उनके बीच दोस्ती हुई और फिर रिलेशनशिप की खबरें आने लगी थीं। खबरें थीं कि हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हार्दिक पांड्या और ईशा गुप्ता दोनों ही अपने रिलेशनशिप को बहुत सीक्रेट रखना चाहते थे। जिसकी वजह से सीक्रेट तरह से मिलते थे। View this post on Instagram Instagram Postईशा ने हार्दिक को पहचानने से भी कर दिया था इंकारवहीं जब एक इंटरव्यू में ईशा गुप्ता से हार्दिक और उनके अफेयर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने रिलेशनशिप की खबर को नकारा तो नहीं लेकिन यह कहकर बात घुमा दी कि उनका अभी शादी करने का कोई मन नहीं है। वह हार्दिक को अच्छे से जानती भी नहीं हैं और ना ही कभी मिली हैं। हालांकि कुछ समय बाद ही निजी कारणों की वजह से हार्दिक और ईशा एक दूसरे अलग हो गए। साल 2018 में ईशा से अफेयर के बाद हार्दिक पांड्या ने 2020 में सर्बियाई डांसर और मॉडल नताशा स्टेनकोविक से शादी रचा ली थी।वहीं हार्दिक पांड्या का अब नताशा स्टेनकोविक से भी तलाक हो चुका है। हालांकि नताशा और हार्दिक दोनों ही मिलकर बेटे अगस्त्या की परवरिश कर रहे हैं।