Natasa Stankovic and Jasmin Walia net worth: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से दिल लगा बैठे हैं। रिपोर्ट्स हैं कि पत्नी नताशा से अलग होते ही हार्दिक को नया प्यार मिल गया है और इस बार उन्हें ब्रिटिश सिंगर जैसमीन वालिया से प्यार हो गया है। दूसरी तरफ, हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा स्टेनकोविक अपने बेटे पर पूरा ध्यान दे रही हैं।इस बीच कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या अब जैसमीन वालिया को डेट कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि नताशा स्टेनकोविक दौलत के मामले में जैसमीन से काफी आगे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको जैसमीन वालिया और नताशा स्टेनकोविक की नेटवर्थ के बारें में बताने जा रहे हैं।20 करोड़ नताशा की नेटवर्थनताशा सर्बिया की हैं। वहीं उनका जन्म हुआ। मुंबई में आकर उन्होंने मॉडलिंग की और बॉलीवुड में भी काम किया। नताशा के डांस के चर्चे भी जमकर होते हैं। वह कई म्यूजिक वीडियो में अपना जलवा दिखा चुकी हैं, जिसमें रैपर बादशाह का 'डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दो' काफी ज्यादा हिट हुआ था। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनकी बॉलीवुड या फिर किसी म्यूजिक वीडियो में झलक देखने को नहीं मिली थी। वहीं, अब वह सर्बिया से भारत वापस आएंगी या नहीं, इसकी भी जानकारी नहीं है। View this post on Instagram Instagram Postमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नताशा की नेटवर्थ करीब 20 करोड़ रुपये है। उन्होंने यह कमाई मॉडलिंग, डांस और विज्ञापन के जरिए की है। इसके अलावा तलाक के बाद हार्दिक से भी उन्हें एलिमनी मिल सकती है और ये रकम अच्छी खासी हो सकती है। इसके बाद नताशा की नेटवर्थ में और इजाफा हो सकता है।तीन करोड़ है जैसमीन वालिया की नेटवर्थब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन पर्सनैलिटी जैसमीन वालिया का जन्म इंग्लैंड में हुआ था। जैसमीन ने 7-8 साल की उम्र से ही गाना गाना शुरू कर दिया था। वह सिर्फ विदेशी ही नहीं हिंदी गाने भी गा चुकी हैं। टी-सीरीज के साथ भी जैसमीन ने काम किया है। वहीं उनकी नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार तीन करोड़ है, जो नताशा की नेटवर्थ की तुलना में काफी कम है।