2022 को खत्म होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं ऐसे में ज्यादातर लोग साल के आखिरी दिनों को परिवार संग व्यतीत करने में व्यस्त हैं। टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी मौजूदा समय में अपने परिवार के साथ छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश से खास मुलाकात की, जो कि फैंस के बीच रॉकी भाई के नाम से काफी प्रचलित हैं। इस दौरान उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) भी साथ में नजर आये। हार्दिक ने इस खास मुलाकात की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये साझा की हैं।बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था जिसमें टी20 टीम की कमान हार्दिक को मिली थी। उनकी कप्तानी में भारत ने सीरीज 1-0 से जीती थी। पांड्या अब अगले वर्ष श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से टीम में वापसी करेंगे। 3 जनवरी से शुरू होने वाली इस तीन मैचों की सीरीज के लिए पांड्या को एक बार फिर से टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है। इस सीरीज से पहले पांड्या बंधुओं ने 'KGF' फिल्म के एक्टर यश से मुलाकात की जिसकी तस्वीरें हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।तस्वीरों को शेयर करते हुए दाएं हाथ के खिलाड़ी ने कैप्शन में लिखा,KGF 3 View this post on Instagram Instagram Postपांड्या द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, कन्नड़ इंडस्ट्री और टीम इंडिया के सुपरस्टार एक साथ।गौरतबल है कि श्रीलंका के खिलाफ होने तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा मैच 5 और 7 जनवरी को पुणे और राजकोट में होगा। इस सीरीज के बाद, दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी जिसकी शुरुआत 10 जनवरी से होगी।