टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस हार के साथ ही भारत का मौजूदा संस्करण में सफर समाप्त हो गया। भारतीय खिलाड़ी भी इस हार के बाद काफी निराश नजर आए। विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मैच के बाद एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसे देखकर हर भारतीय फैन का दिल भावुक हो रहा है।भारत ने इस मैच में पहले खेलते हुए 168 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड ने 16 ओवर में ही बिना एक भी विकेट गंवाए 170 रन बना लिए। इंग्लैंड फाइनल में अब पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में मैच खेलेगी। इस करारी शिकस्त के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी उदास नजर आए।भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि 15 साल बाद इस बार भारत टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम करेगा। लेकिन यह हार उन्हें काफी निराश करने वाली है। इस मैच में कोहली और पांड्या ने अच्छी पारी खेली थी लेकिन इस निराशाजनक हार के बाद वो काफी निराश नजर आये।Johns.@CricCrazyJohnsThis picture gives heart-break: Hardik & Kohli after Semis.103861231This picture gives heart-break: Hardik & Kohli after Semis. https://t.co/cYygNMO7i3बता दें, इस मैच में विराट कोहली ने अर्धशतक बनाया था और 40 गेंदों में 50 रन बनाए। वहीं हार्दिक पांड्या ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 63 रन बनाये।लक्ष्य का पीछा करने आई इंग्लैंड की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया रखा। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने पहले छह ओवरों में 63 रन बना दिए थे। भारत ने इस जोड़ी को तोड़ने की काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। इंग्लैंड ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर भारत की वर्ल्ड कप की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस मैच में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स को उनकी जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।