IND vs ENG: हार्दिक पांड्या की बड़ी उपलब्धि, दिग्गज तेज गेंदबाज को छोड़ा पीछे; टॉप-3 में बनाई जगह

Neeraj
India v England - 1st T20I - Source: Getty
India v England - 1st T20I - Source: Getty

Hardik Pandya T2OI Wickets: स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में गेंद से काफी महंगे रहे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें नई गेंद सौंपने का फैसला लिया था। हालांकि पहले दो ओवर में ही 27 रन खर्च करने के बाद हार्दिक कप्तान के फैसले पर खरे नहीं उतर पाए। इस मुकाबले में भारत के सबसे महंगे गेंदबाज रहने के बावजूद हार्दिक ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हार्दिक अब टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। आइए जानते हैं उन्होंने किसे पीछे छोड़ा है।

Ad
Ad

हार्दिक के चार ओवर में कुल 42 रन आए थे, लेकिन इस दौरान उन्हें दो विकेट भी मिले। वह इकलौते ऐसे भारतीय गेंदबाज रहे जिसने मैच में छह रन प्रति ओवर से अधिक खर्च किए थे। हालांकि, इन दो विकेटों के साथ अब हार्दिक टी-20 इंटरनेशनल में 91 विकेट ले चुके हैं। हार्दिक ने इस फॉर्मेट में अब तक 110 मुकाबले खेले हैं जिनकी 98 पारियों में उन्होंने गेंदबाजी की है। उन्होंने 26.50 की औसत से अपने विकेट हासिल किए हैं। अब उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़कर भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेटों के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया है। भुवनेश्वर ने भारत के लिए इस फॉर्मेट में 87 मैचों में 90 विकेट चटकाए हैं।

अर्शदीप सिंह ने भी बनाया बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भारत के इकलौते विशेषज्ञ तेज गेंदबाज रहे अर्शदीप सिंह ने भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अर्शदीप ने अपने पहले दो ओवर में ही दो विकेट लेते हुए खुद को भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बना लिया। 61 मैचों में अर्शदीप अब तक 97 विकेट ले चुके हैं और इस दौरान उनका औसत 18 से भी कम का रहा है।

उन्होंने युजवेंद्र चहल के रिकॉर्ड को तोड़ा है। चहल ने भारत के लिए खेले 80 टी-20 मुकाबले में 96 विकेट हासिल किए हैं। कुछ साल पहले ऐसा लग रहा था कि चहल इस फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनेंगे, लेकिन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर होने के कारण अब ऐसा होना मुमकिन नहीं है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications