Hardik Pandya Celebrate Diwali With Family: गुरूवार (31 अक्टूबर) को देश भर में दीवाली का त्योहार मनाया गया है। क्रिकेट जगत में भी इस त्योहार की खूब धूम देखने को मिली, वहीं भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपने परिवार संग दीवाली का त्योहार मनाया। इस दौरान हार्दिक के साथ बेटे अगस्त्या भी मौजूद रहे। जहां हार्दिक ने अपने बेटे के साथ दीवाली का त्योहार मनाया, वहीं नताशा दीवाली पार्टी के दौरान अपने दोस्त अलेक्जेंडर के साथ नजर आईं। नताशा इन दिनों अपने दोस्त अलेक्जेंडर के साथ ज्यादातर नजर आती हैं। दीपावली के खास मौके पर हार्दिक ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं।हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्टहार्दिक पांड्या ने गुरुवार रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें हार्दिक ने अपने परिवार संग तस्वीर शेयर की है। हार्दिक ने अपनी पोस्ट के कैप्शन पर फैंस को दीवाली की बधाई दी, हार्दिक ने कैप्शन पर लिखा कि Wishing everyone a very Happy Diwali, Love & Light from the Pandya। हार्दिक ने अपने भाई और भाभी के साथ दीपावली का त्योहार सेलिब्रेट किया। इस दौरान के बेटे अगस्त्या भी नजर आए। फैंस हार्दिक की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं कुछ फैन हार्दिक और अगस्त्या के प्यार भरे बॉन्ड के बारे में कमेंट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ फैंस ने हार्दिक की पोस्ट पर नताशा के बारे में जिक्र किया। नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक की यह पहली दिवाली है। View this post on Instagram Instagram Postहाल ही में हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक हुआ है, हालांकि तलाक के वक्त नताशा और हार्दिक दोनों ने ही अगस्त्या की जिम्मेदारी ली थी। जिसकों यह दोनों बखूबी निभा रहे हैं, तलाक के बाद जहां नताशा ने अगस्त्या का पूरी तरह से ख्याल रखा था, वहीं जब से नताशा मुंबई आई है अगस्त्या ज्यादातर हार्दिक के घर पर ही रहे हैं। हार्दिक के बिजी शेड्यूल में हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या और भाभी पंखुड़ी शर्मा अगस्त्या का पूरी तरह से ख्याल रखते हुए नजर आते हैं।