टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों की पौध तैयार की जा रही है, जिससे कई बेहतरीन खिलाड़ी निकलकर आ रहे हैं। इनमें से एक नाम हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या का है। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम-20 टीम में शामिल किया गया था। इस दौरान क्रुणाल ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम में आगे के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। उन्होंने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 32 रन बनाए और तीन विकेट झटके थे। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया था। क्रुणाल की बेहतरीन परफॉर्मेंस से उनके भाई हार्दिक पांड्या बेहद खुश हैं। हार्दिक ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई भी दी है। हार्दिक ने तीसरे मैच की जीत के बाद ट्विटर पर लिखा कि बधाई टीम इंडिया। शानदार प्रदर्शन और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए बधाई क्रुणाल पांड्या...। बिग ब्रो, आप पर बहुत गर्व है। हार्दिक को वेस्टइंडीज के पूरे दौरे में ना लेकर उन्हें आराम दिया गया है क्योंकि वह पिछले तीन महीनों से लगातार खेल रहे हैं। वहीं, क्रुणाल ने मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी की फोटो डालकर लिखा कि मुझे यह शृंखला हमेशा याद रहेगी। सपोर्ट करने और शुभकामनाएं देने के लिए सबका धन्यवाद। मालूम हो कि क्रुणाल पांड्या को वेस्टइंडीज से होने वाले तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है। Congrats #TeamIndia 🇮🇳 Dominating performances 👏🏆 And congratulations @krunalpandya24 on winning the Player of the Series award... so, so proud of you big bro ❤ pic.twitter.com/kqmxXtIK5v— hardik pandya (@hardikpandya7) August 7, 2019A series to remember ✨ Thanks for all the support and wishes 🇮🇳 #TeamIndia pic.twitter.com/cGnPBmzIWF— Krunal Pandya (@krunalpandya24) August 7, 2019इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने प्रोविडेंस (गयाना) में खेले गए सीरीज के तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को सात विकेट से पराजित किया था। इस मैच में भारत की तरफ से दीपक चाहर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में चार रन देकर तीन विकेट झटके थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला था। Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।