Hardik Pandya Dating Rumours: भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी जिंदगी के एक मुश्किल पड़ाव से गुजर रहे हैं। हार्दिक और नताशा स्टेनकोविक हाल ही में अलग हुए। अपने पति से अलग होने के बाद नताशा इन दिनों अपने बेटे अगत्स्य के साथ साइबेरिया में हैं। वहीं, इस बीच फैंस के बीच चर्चा है कि हार्दिक पांड्या की जिंदगी में एक नई हसीना की एंट्री हो गई है।ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं हार्दिक पांड्याटी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से हार्दिक पांड्या ब्रेक पर हैं और इन दिनों ग्रीस में अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। बीते मंगलवार (13 अगस्त) को दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ग्रीस ट्रिप का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में पांड्या स्टाइलिश अंदाज में पूल के किनारे टहलते नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postकुछ दिनों पहले ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह पूल के किनारे बिकनी पहने पोज देते नजर आ रही थीं। गौर करने वाली बात ये है कि उनकी ये तस्वीरें ग्रीस की उसी लोकेशन पर क्लिक की गई हैं, जहां हार्दिक पांड्या अपनी तस्वीरें में नजर आ रहे हैं।फैंस का मानना है कि हार्दिक और जैस्मिन साथ में ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं। जैस्मिन ने हार्दिक पांड्या की पोस्ट को लाइक भी किया है। दूसरी तरफ, भारतीय क्रिकेटर ने ब्रिटिश सिंगर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए, उनकी हाल की कुछ तस्वीरों को लाइक भी किया है। इससे फैंस का शक और भी पक्का हो रहा है। View this post on Instagram Instagram Postसोशल मीडिया पर अब फैंस जैस्मिन की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनसे पांड्या को डेट करने को लेकर तीखे सवाल पूछ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'हार्दिक पांड्या और आप साथ में। नया प्रेमी जोड़ा ग्रीस में आनंद ले रहा है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'हार्दिक कहां है?'अनन्या पांडे से भी जुड़ चुका है हार्दिक पांड्या का नामजैस्मिन वालिया से पहले हार्दिक पांड्या का नाम एलेना टुटेजा, प्राची सोलंकी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ भी जुड़ चुका है। वहीं, हार्दिक और नताशा के अलग होने की असली वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।