Hardik Pandya in Anant Ambani-Radhika Merchant wedding: 12 जुलाई को बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी संपन्न हुई। अनंत की शादी के फंक्शन कई महीनों से चल रहे थे और आखिरकार शनिवार को राधिका मर्चेंट के साथ सात जन्मों के लिए बंधन में बंध गए। इस शादी में देश-विदेश से बड़ी-बड़ी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए। भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने भी अनंत-राधिका की शादी में उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल रहा। शादी में हार्दिक अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या और उनकी पत्नी पंखुड़ी शर्मा एवं अपने दोस्त और टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर ईशान किशन के साथ पहुंचे।हार्दिक पांड्या का टकीला मांगने का वीडियो आया सामनेअनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से रात भर अलग-अलग वीडियो और तस्वीरों के आने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान एक वीडियो ऐसा भी आया है, जिसमें हार्दिक पांड्या को देखकर लग रहा है कि वह टकीला मांग रहे हैं। हालांकि, उन्होंने खुद अपने लिए मंगवाया या किसी और के लिए इसकी पुष्टि नहीं हो पाई, क्योंकि इसके आगे का वीडियो नहीं था। वीडियो में हार्दिक के पीछे बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखा जा सकता है, जिसमें रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर और कैटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं। View this post on Instagram Instagram Postअनन्या पांडे के साथ हार्दिक पांड्या ने जमकर ठुमके लगाएइससे पहले पीटीआई के द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर साझा किया गया था, जिसमें इस भारतीय ऑलराउंडर को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ जमकर डांस करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान हार्दिक का बेहद कूल अंदाज नजर आया और ऐसा लग रहा था कि वह आज पूरी तरह से शादी को एन्जॉय करने आए हैं।नतासा नहीं आईं नजरहार्दिक पांड्या परिवार के साथ शादी के लिए पहुंचे लेकिन उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक नजर नहीं आईं। इससे पहले संगीत के फंक्शन के भी हार्दिक ने अपने बड़े भाई और भाभी तथा ईशान के साथ ही शिरकत की थी। बता दें कि मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि हार्दिक और नताशा के बीच सब ठीक नहीं है और दोनों जल्द अलग हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस मामले में दोनों की ही तरफ से खुलकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। View this post on Instagram Instagram Post