Natasa Stankovic in the bigg boss house: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक सुर्खियों में है। खबरें हैं कि नताशा स्टैनकोविक सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 का हिस्सा बन सकती हैं। बिग बॉस शो तो वैसे भी कंट्रोवर्सी में रहता है लेकिन नताशा के आने से दर्शको की दिलचस्पी और बढ़ जाएगी, इसी के साथ- साथ इस शो की टीआरपी भी बढ़ जाएगी।बिग बॉस के दर्शक तो इस शो को देखेंगे ही, वहीं क्रिकेट के दर्शक भी इस शो को देखेंगे। क्योंकि शो के जरिए उन्हें अपने क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के मिलेगा। यह शो और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाएगा, जब नताशा अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ शो में एंट्री करेंगी। इसी कड़ी में आपको बताते हैं कि शो में नताशा के साथ और कौन देखने को मिलेगा।इस शो का हिस्सा बनेंगी नताशा स्टेनकोविकसूत्रों के अनुसार जानकारी है कि सलमान खान के सबसे बड़े शो बिग बॉस 18 का हिस्सा हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक बनेंगी। इस बात की जानकारी biggboss_khabriii के एक पोस्ट से मिली है। यह शो का फैन पेज है। इसमें बताया है कि बिग बॉस के मेकर्स ने नताशा को शो के लिए अप्रोच किया है, उनके अलावा शो में नताशा के बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक भी नजर आने वाले हैं। जब से यह खबर आई है सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। View this post on Instagram Instagram Postइस बार का शो होगा काफी दिलचस्पइस बार ये शो काफी कंट्रोवर्शियल हो सकता है। मेकर्स विवादित कंटेस्टेंट्स को अप्रोच करते हैं, जिससे जनता को कंटेस्टेंट्स के जीवन के बारे में पता चले। बिग बॉस में जाते ही कुछ दिन के बाद सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के काले चिट्ठे खोलने लगते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा दिलचस्प शो के दर्शक और क्रिकेट के दर्शक के लिए यह होगा कि नताशा स्टेनकोविक शायद शो में सबके सामने अपने तलाक की सच्चाई बताएं। जो कि अभी तक सामने नहीं आई है कि हार्दिक और नताशा का तलाक क्यों हुआ था। शो के होस्ट भी कंटेस्टेंट्स की लाइफ से जुडे़ प्रश्न पूछते हैं। अगर नताशा इस शो में जाती हैं तो काफी मजेदार शो होगा, और इस शो में नताशा के साथ उनके दोस्त अलेक्डजेंडर एलिक्स भी हैं। कई बार खबरे आ चुकी है कि नताशा और एलिक्स एक दूसरे को डेट कर चुके हैं।