हार्दिक पांड्या से अलग होते ही छाईं नताशा स्टेनकोविक, नए म्यूजिक एलबम का टीजर हुआ रिलीज

natasa hardik
नताशा स्टेनकोविक की तस्वीर (photo credit: instagram/natasastankovic__)

Natasa Stankovic New Music Album Teaser out now: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक अपने करियर पर पूरी तरह से फोकस कर रही हैं। नताशा स्टेनकोविक काम पर वापस आ गई हैं। उन्होंने सिंगर प्रीत इंदर के साथ अपने पहले प्रोजेक्ट 'तेरे केरके' का ऐलान किया है। ये अनाउंसमेंट उनके एक्स हसबैंड और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद की गई है। सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने अपने नए म्यूजिक वीडियो के पहले लुक के साथ सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

Ad

नताशा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपकमिंग ट्रैक का पोस्टर शेयर किया था। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, '#TereKrke की धुन पर थिरकने के लिए तैयार हो जाइए।' ये म्यूजिक वीडियो PlayDMF के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। वहीं नताशा ने रविवार सुबह म्यूजिक एलबम से जुड़ी अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर की है।

नताशा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी

नताशा स्टेनकोविक का नया म्यूजिक एलबम आज ही रिलीज हुआ है। यह म्यूजिक एलबम रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर आग लगाए हुए था। नताशा के फैंस इस एलबम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसी के साथ फैंस का इंतजार रविवार को खत्म हो गया है। नताशा ने रविवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसके जरिए उन्होंने बताया है कि 'tere karke Teaser out now'। नताशा के साथ फैंस भी उनके लिए काफी खुश हैं, पिछला जो भी हुआ उसे भूलकर नताशा आगे बढ़ रही हैं।

नताशा से शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट (photo credit: instagram/natasastankovic__)
नताशा से शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट (photo credit: instagram/natasastankovic__)

नताशा के नए प्रोजेक्ट के लिए फैंस हुए खुश

नताशा स्टेनकोविक अब अपना ध्यान काम पर लगाना चाहती हैं। इस वजह से ही वह भारत लौट आई हैं। हाल ही में उन्हें चंडीगढ़ में एक डांस नंबर की शूटिंग करते हुए देखा गया। हार्दिक से अलग होने के बाद यह उनका पहला प्रोजेक्ट है। नताशा अब अपने काम को लेकर काफी एक्टिव हैं। वह अपने प्रोजेक्ट्स को बेहतर करने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। फैंस को भी नताशा से काफी उम्मीदे हैं। हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा ने जैसे अपने करियर की शुरूआत की है, फैंस इस चीज से काफी खुश हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications