Natasa Stankovic Instagram post: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपने घर परिवार से दूर अपने आने वाली सीरीज की तैयारी में जुटे हुए हैं। हार्दिक अपनी प्रैक्टिस के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हार्दिक पांड्या के वीडियो देख लग रहा है कि इस बार वह एक्स्ट्रा एनर्जी के साथ मैदान में उतरेंगे। वहीं हार्दिक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह किसी से छिपी नहीं है। पिछले कुछ महीनों में जो भी हुआ वह हर किसी को पता ही है। कुछ दिन पहले नताशा अपने मायके सर्बिया से वापस मुंबई भी आ गई हैं और अपने काम में बहुत ज्यादा व्यस्त नजर आ रही हैं। फैंस इंतजार कर रहे हैं कब एक शहर में होकर हार्दिक और नताशा एक दूसरे से मिलेंगे, लेकिन अपने काम की वजह से वह अगस्त्या को भी वक्त नहीं दे पा रही हैं। अगस्त्या इन दिनों हार्दिक के भईया भाभी के घर रह रहे हैं, क्योंकि पंखुड़ी अक्सर अगस्त्या और अपने बेटे की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करती रहती हैं, जिससे इस बात का अंदाजा है कि अगस्त्या इन दिनों अपने कजिन के साथ एंजॉय कर रहे हैं। वहीं हाल ही में नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इसी कड़ी में आपको बताते हैं कि क्या है वह पोस्ट?नताशा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की रहस्यमयी पोस्टनताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। उनके फैंस उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। सोशल मीडिया स्टार हो या आम इंसान इस वक्त हर कोई इंस्टग्राम यूज करता है और स्टोरी, पोस्ट शेयर भी करते रहते हैं। आमतौर पर सभी लोग अपने मूड के हिसाब से स्टोरी और पोस्ट शेयर करते हैं जैसे दुखी हैं तो कोई दुखभरी पोस्ट, या कोई खुशी की बात है तो उसकी तस्वीर शेयर करेंगे। कुल मिलाकर हर बात का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है। View this post on Instagram Instagram Postइसी कड़ी में नताशा ने रहस्मयी पोस्ट शेयर की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में अपनी तस्वीर के साथ लिखा है John 13:7 और कैप्शन नें व्हाइट कलर का हार्ट और एक बर्ड बनाई है। अब इस स्टोरी का क्या मतलब है और वह अपनी पोस्ट से क्या समझाना चाह रही हैं, यह शायद उनकी अगली पोस्ट से समझ आए।