Hardik Pandya share a instagram post fans comment: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक को एक- दूसरे से अलग हुए काफी समय बीत चुका है। दोनों एक शहर में होने के वाबजूद भी एक- दूसरे से मिलते नहीं हैं। तलाक के बाद दोनों मूव ऑन करके अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं। हार्दिक और नताशा कभी भी किसी पब्लिक प्लेस पर एक- दूसरे की बात नहीं करते हैं, ना ही किसी प्रकार का कोई आरोप ना ही कोई टिप्पणी। यहां तक कि जब दोनों ने तलाक की घोषणा की थी तो भी किसी पर किसी तरह का आरोप ना लगाया था।लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर हार्दिक और नताशा का रिश्ता चर्चा में रहता है। दोनों भले ही कुछ ना कहें लेकिन दोनों के फैंस एक- दूसरे को सोशल मीडिया पर सुनाते रहते हैं और अक्सर ही दोनों को इस रिश्ते की वजह से ट्रोल भी किया जाता है। इसी कड़ी में गुरुवार शाम हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर हार्दिक के फैन ने ट्रोलर्स को खरी- खोटी सुनाई। आपको बताते हैं क्या है पूरी बात।हार्दिक ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्टहार्दिक ने गुरुवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी करीब सात तस्वीरें शेयर की है। वहीं उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि With me, it’s always black and white (ब्लैक एंंड व्हाइट कलर के हार्ट इमोजी शेयर की है)। हार्दिक ने तस्वीरों में ब्लैक और व्हाइट कलर का आउटफिट पहना हुआ है। फैंस हार्दिक की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई हार्दिक की तारीफ में हार्ट इमोजी शेयर कर रहा है तो कोई फायर इमोजी शेयर कर हार्दिक की तारीफ कर रहा है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं हर बार की तरह हार्दिक की इस पोस्ट पर भी नताशा का जिक्र किया गया और नताशा को काफी ट्रोल भी किया गया। ट्रोलर्स को जवाब देते हुए एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि जिसको छोड़कर गई है नताशा जब वो उनको गाली नहीं दे रहे ना ही कुछ गलत बोला नताशा के बारे में तो आप सब क्यों कमेंट में हेट नताशा, नताशा को गाली देने वाले लाइक करें, लिख रहे हो बस कुछ लाइक्स के लिए। आप सब वही हैं जब हार्दिक बैटर नहीं कर पा रहे थे तो सब लोग कितना ट्रोल कर रहे थे उनको। एक सच्चा फैन ऐसा कभी नहीं कर सकता है।हार्दिक पांड्या के पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/hardikpandya93)