'प्लीज मैम खत्म कर दीजिए...',नताशा स्टैनकोविक से हार्दिक पांड्या के फैन की खास अपील

natasa hardik
नताशा और हार्दिक की तस्वीर (photo credit: instagram/natasastankovic__,hardikpandya93)

Natasa Stankovic Instagram Post: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा का जब से तलाक हुआ है, तब से यह रिश्ता सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। भले ही हार्दिक और नताशा का तलाक हो गया हो लेकिन फैंस आज भी चाहते हैं कि यह कपल हमेशा के लिए फिर से एक हो जाए। इस साल के शुरूआत से ही सोशल मीडिया पर हार्दिक और नताशा के तलाक की खबरें आ रही थीं, लेकिन किसी ने भी इस मामले पर खुलकर बात नहीं कि जिसकी वजह से फैंस को लग रहा था कि दोनों के बीच सिर्फ अनबन है और धीरे- धीरे सब कुछ सही हो जाएगा। लेकिन अचानक 18 जुलाई 2024 को हार्दिक और नताशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए क्लियर कर दिया कि वह दोनों हमेशा- हमेशा के लिए अलग हो गए हैं और अगले ही दिन नताशा अपने बेटे अगस्त्या के साथ अपने मायके सर्बिया वापस चली गई थीं।

Ad

लंबे समय के बाद नताशा स्टैनकोविक सर्बिया से मुबंई वापस आ गई हैं। हालांकि वह किस इरादे से मुंबई आई हैं इसके बारे में तो नहीं पता चला है लेकिन वह जब से मुंबई वापस आई हैं बस लोगों से मिल जुल रही हैं, शायद वह अपने काम को आगे बढ़ा रही हैं। सर्बिया से आने के बाद अगस्त्या फिलहाल अपने पापा के घर रह रहा है। हाल ही में नताशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है जिसमें उनसे हार्दिक के फैंस ने यह खास रिक्वेस्ट की है।

नताशा ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट

नताशा स्टेनकोविक अपनी सुंदरता से सोशल मीडिया पर कहर ढाती हैं। नताशा भी हर ट्रेंड को बखूबी फॉलो करती हैं। जिसकी वजह से उनके फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं। पोस्ट शेयर करते ही कमेंट्स की लाइन लगा देते हैं। हाल ही में नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें वह वाकई में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। नताशा की इस पोस्ट पर हार्दिक के फैन ने कमेंटकर लिखा,

प्लीज मैडम, आपके और हार्दिक भाई के बीच जो भी बातें हैं, प्लीज उन्हें खत्म कर दीजिए और आप यह साबित कर दीजिए कि आप विराट सर और अनुष्का मैडम, रोहित सर और रितिका मैडम जैसे आप भी हार्दिक भाई की सबसे बड़ी समर्थक हैं, प्लीज मैडम।
नताशा की पोस्ट पर फैंस ने किया कमेंट (photo credit: instagram/natasastankovic)
नताशा की पोस्ट पर फैंस ने किया कमेंट (photo credit: instagram/natasastankovic)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications