Natasa Stankovic instagram post: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि हार्दिक पांड्या से शादी करने से पहले भी नताशा की खूब फैन फॉलोइंग थी, लेकिन हार्दिक पांड्या से शादी करने के बाद नताशा को हार्दिक के फैंस भी फॉलो करने लगे हैं। तलाक के बाद से तो फैंस में और ज्यादा उत्सुकता रहती है, कि उनके फेवरेट क्रिकेटर की लाइफ में क्या चल रहा है। जिसकी वजह से लोग नताशा को पहले से और ज्यादा स्टॉक करने लगे हैं।नताशा स्टेनकोविक इन दिनों अपने सबसे ज्यादा अपने करीबी दोस्त अलेक्जेंडर के साथ नजर आ रही हैं। जिम हो या पार्टी हो हर जगह नताशा के साथ अलेक्जेंडर नजर आते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर खबरें भी है कि अलेक्जेंडर और नताशा एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन नताशा की तरफ से इस मुद्दे पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है। तो ऐसे में यह रुमर्स मात्र ही है। इसी कड़ी में नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें फिर हार्दिक के फैन ने कमेंट के जरिए नताशा पर तंज कसा है।नताशा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियोनताशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने दीवाली पार्टी की वीडियो और जिम की वीडियो को मिक्स करके शेयर किया है। नताशा इस वीडियो में बेहद सुंदर लग रही हैं। वहीं फैंस भी नताशा के इस वीडियो के पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postलेकिन हर बार की तरह नताशा के इस वीडियो में भी हार्दिक से जुड़ा कमेंट देखने को मिला। फैन ने नताशा की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा इनकी शादी से पहले कोई जानता था कि नताशा कौन है और आज पांड्या ने नाम बना दिया मैडम का।नताशा स्टेनकोविक की तस्वीर (photo credit: instagram/natasastankovic__)हार्दिक पांड्या और नताशा का अभी हाल ही में तलाक हुआ है। हालांकि हार्दिक और नताशा ने तलाक की कोई वजह नहींं बताई है जिसकी वजह से हार्दिक के फैंस नताशा को ही गलत मानते है और मौका मिलते ही अपना गुस्सा जाहिर करते हैं।