Natasa and Aleksandar viral video: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक इन दिनों अपने दोस्त अलेक्जेंडर एलिक्स के साथ अक्सर नजर आती हैं। नताशा और अलेक्जेंडर को एक साथ देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स तरह- तरह के कयास लगाने लगते हैं। वहीं हार्दिक के फैंस को भी मौका मिल जाता है, नताशा और अलेक्जेंडर पर अपनी भड़ास निकालने का। सोशल मीडिया पर खबरें भी हैं कि दोनों एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन इन दोनों की तरफ से ऐसा कुछ नहीं है, बल्कि नताशाा और अलेक्जेंडर एक दूसरे को सोशल मीडिया पर सेका कहकर संबोधित करते हैं। बता दें कि सेका शब्द का सर्बिया भाषा में अर्थ होता है बहन।अलेक्जेंडर की अधिकतर पोस्ट पर नताशा ने कमेंट बॉक्स में सेका कमेंट किया है। वहीं हार्दिक और नताशा के तलाक के पहले भी खबरें थीं कि नताशा और अलेक्जेंडर एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस रिश्ते की सच्चाई ये दोनों ही बता सकते हैं। वहीं हाल में नताशा और अलेक्जेंडर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें नताशा अलेक्जेंडर के साथ कार में नजर आ रही हैं। दोनों को कार में घूमता देख हार्दिक के फैंस को अपनी भड़ास निकालने का मौका मिल गया। इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में हार्दिक के एक फैन ने खास कमेंट किया है।नताशा और अलेक्जेंडर का वायरल वीडियोनताशा और अलेक्जेंडर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को instantbollywood ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है। वीडियो में नताशा कार ड्राइव कर रही हैं और अलेक्जेंडर कार में बैठे हुए हैं। सोशल मीडिया यूजर नताशा के इस वीडियो पर तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि गाड़ी तो हार्दिक के नाम है वापस करदो उसकी गाड़ी (आगे हसंने वाली इमोजी शेयर की) है। वहीं इस कमेंट का रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि हार्दिक के लिए जैसे नताशा मायने नहीं रखती वैसे शायद ये कार भी। यूजर नताशा के इस वीडियो पर हार्दिक से जुड़े तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं।नताशा के वीडियो पर यूजर ने किया कमेंट (PHOTO CREDIT: INSTAGRAM/instantbollywood)