Cricketer Following Jasmin Walia: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक पांड्या का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है। हाल ही में हार्दिक का नाम ब्रिटिश सिंगर जैसमीन वालिया के साथ जोड़ा जाने लगा है। सोशल मीडिया पर अफवाह है कि हार्दिक और जैसमीन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं हार्दिक और जैसमीन ने एक- दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी किया है। लेकिन आपको बता दें कि सिर्फ हार्दिक पांड्या ही नहीं जैसमीन को फॉलो करते हैं इस लिस्ट में एक और क्रिकेटर है।सेम लोकेशन पर हुए स्पॉटदरअसल हार्दिक पांड्या ने अभी हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह पूल किनारे एंजॉय करते हुए नजर आ रहे थे। फिर ब्रिटिश सिंगार जैसमीन वालिया की बिकनी पहने पूल साइड की कुछ तस्वीर वायरल हुईं। जिसमें सोशल मीडिया यूजर दावा कर रहे हैं कि हार्दिक और जैसमीन एक साथ थे। इतना ही नहीं हार्दिक ने जैसमीन की वीडियो लाइक भी किया है। और दोनों एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।वेस्टंइडीज के पूर्व खिलाड़ी ब्रावो भी करते हैं फॉलोआपको बता दें कि सिर्फ हार्दिक ही नहीं बल्कि वेस्टंइडीज के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल में सीएसके के लिए कमाल कर चुके ड्वेन ब्रावो भी जैसमीन को फॉलो करते हैं। हालांकि जैसमीन ब्रावो को फॉलो नहीं करती हैं। लेकिन वह हार्दिक पांड्या को फॉलो करती हैं। बता दें कि जैसमीन एक ब्रिटिश सिंगर और मॉडल हैं। उनके इंस्टाग्राम पर छह लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इतना ही नहीं जैसमीन आईपीएल मैच के दौरान भी स्पॉट की जा चुकी हैं। एक टैटू वाली पिक्चर को लेकर भी दोनों का लिंक अप किया जा रहा है। View this post on Instagram Instagram Postनताशा से मांगी माफीहार्दिक पांड्या और जैसमीन के अफेयर की खबरों के बाद सोशल मीडिया यूजर्स नताशा का सपोर्ट कर रहे हैं। फैंस नताशा की पोस्ट पर माफी के कमेंट कर रहे हैं कि हार्दिक से अलग होने पर उन्होंने नताशा को गलत समझा था और हार्दिक को सही। वहीं नताशा हार्दिक से अलग होने के बाद अपना पूरा वक्त बेटे के साथ बिता रही हैं। अगस्त्या को खुश रखने के लिए वहीं सब कर रही हैं जो उसे पसंद है।