हार्दिक पांड्या से पहले एक और क्रिकेटर के साथ हुआ ऐसा; पहले एक्ट्रेस को बनाया हमसफर, फिर टूट गया रिश्ता

hardik pandya
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक, संगीता बिजलानी (photo credit: instagram/sangeetabijlani9,hardikpandya93)

Indian Cricketers Unsuccessful Marriage With Actress: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम लगातार चर्चा में है। उनका और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक का अलग होना काफी आश्चर्यजनक है। दोनों की लवस्टोरी लगातार चर्चा का विषय रही है। क्रूज में हार्दिक का प्रपोज करना, फिर दोबारा तीन तरह से शादी करना और आईपीएल जीतने के बाद ग्राउंड पर गले लगाना सभी को वो लम्हे याद आ रहे होंगे। हार्दिक पांड्या ने एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक से साल 2020 में 31 मई को शादी की थी। मगर चार साल बाद अब दोनों अलग हो गए हैं। हार्दिक ही नहीं भारतीय क्रिकेट जगत का एक और सितारा भी ऐसा रहा है जिसने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी की थी लेकिन दोनों की शादी टिक नहीं सकी।

Ad

जी हां सिर्फ हार्दिक पांड्या ही नहीं एक और दिग्गज भारतीय क्रिकेटर के साथ भी ऐसा हो चुका है। हार्दिक ने जिस तरह प्यार में डूबते हुए नताशा को अपना हमसफर चुना था। उसी तरह 90 के दशक के एक स्टार खिलाड़ी ने भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपना जीवनसाथी बनाया था। मगर हार्दिक की तरह उनका रिश्ता भी टिक नहीं सका था। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं वो क्रिकेटर:-

Ad

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एक्ट्रेस के पीछे तोड़ी पहली शादी

आपको बता दें कि 90 के दशक के धाकड़ खिलाड़ी और पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन किसी पहचान के मोहताज नहीं थे। उन्होंने अपने खेल से भारत ही नहीं पूरी दुनिया को प्रभावित किया था। मगर वह एक बॉलीवुड एक्ट्रेस से खासा प्रभावित हो गए थे। दरअसल अजहरुद्दीन की पहली शादी हो चुकी थी और नौरीन उनकी पत्नी का नाम था। मगर जैसे-जैसे अजहर और बॉलीवुड की उस वक्त की मशहूर अदाकारा संगीता बिजलानी की नजदीकियां बढ़ीं तो उनकी पहली शादी टूटने की कगार पर आ गई।

अजहर 1985 में संगीता को अपना दिल दे बैठे थे। ये बात खुलेआम कई बार उन्होंने इंटरव्यू में कबूली थीं। मगर 1994 तक उनके प्यार के चर्चे जोरों पर थे। इससे पहले 1987 में भारतीय खिलाड़ी ने नौरीन से शादी की थी। दोनों के दो बेटे भी हैं। मगर यह शादी 9 साल चली और संगीता बिजलानी की उनकी जिंदगी में एंट्री के बाद यह शादी टूट गई। 1996 में अजहर और नौरीन का तलाक हो गया। फिर 1996 में ही अजहरुद्दीन ने संगीता से शादी भी कर ली। अजहर उस वक्त अपने करियर के ऊफान पर थे। तब संगीता उनके साथ थीं। मगर फिक्सिंग स्कैंडल में फंसने के बाद दोनों का रिश्ता बिगड़ता गया। 2010 में 14 साल बाद अजहर का संगीता से भी तलाक हो गया था।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications