Hardik Pandya share a instagram post for son agastya: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के जीवन में इस साल जो भी हुआ है वह किसी से छिपा नहीं हैं। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की चार साल की शादी इस साल टूट गई, जिसके बाद से हार्दिक और नताशा दोनों ही अपने जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश में लगे हुए हैं। हालांकि हार्दिक और नताशा का रिश्ता खत्म होने के बाद भी दोनों के बीच उनके बेटे अगस्त्या की जिम्मेदारी है, जिसे दोनों ही निभा रहे हैं। वहीं हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने बुरे वक्त के बारे में खास बात कही है।हार्दिक पांड्या ने बेटे अगस्त्या के साथ शेयर की खास पोस्टहार्दिक पांड्या ने मंगलवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने बेटे अगस्त्या और भतीजे के साथ नजर आ रहे हैं। हार्दिक ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में दिल छू लेने वाली बात लिखी है Downtime with my two favourite boys (आगे हार्ट इमोजी शेयर की है)। हार्दिक अपने बेटे को अपनी ताकत बताते हैं। हार्दिक और अगस्त्या के बॉन्ड को फैंस का खूब प्यार मिलता है। कुछ ही मिनटों पहले ही शेयर की गई इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। View this post on Instagram Instagram Postहार्दिक की इस पोस्ट पर कोई हार्ट इमोजी शेयर कर प्यार लुटा रहा है तो कोई लव इमोजी शेयर कर प्यार जता रहा है।हार्दिक और नताशा दोनों ही निभा रहे हैं जिम्मेदारीइस साल( 2024) के जुलाई महीने में नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या का तलाक हुआ था, दोनों ने एक ज्वाइंट सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने तलाक को कंफर्म किया था। तलाक के वक्त हार्दिक और नताशा दोनों ने ही बेटे अगस्त्या के पालन- पोषण की जिम्मेदारी ली थी। दोनों ही इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। जहां नताशा अपने बिजी शेड्यूल के वाबजूद अपने बेटे के हर पल में साथ हैं, वहीं हार्दिक पांड्या भी अपने बेटे के साथ समय बिताते हुए नजर आते हैं। हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में उनके भाई क्रुणाल पांड्या और भाभी पंखुड़ी शर्मा अगस्त्या का पूरी तरह से ध्यान रखती हैं।