Hardik Pandya Instagram Story For Famliy: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या क्रिकेट से भले ही दूर हों, लेकिन वह खुद को सुर्खियों से दूर नहीं रख पाते हैं। हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ हमेशा ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती है। पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि हार्दिक और उनके परिवार के बीच अनबन है। क्रुणाल पांड्या और पंखुड़ी हार्दिक की पोस्ट को लाइक नहीं कर रहे थे और यहां तक कि हार्दिक घर के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे। तमाम खबरें आई लेकिन हार्दिक ने इन सभी अफवाहों का खंडन करते हुए साबित कर दिया कि उनके और उनके भाई के बीच सबकुछ सही है।हार्दिक पांड्या अक्सर ही क्रुणाल की सोशल मीडिया पोस्ट पर प्यार जताते हुए दिखते हैं। इन सब बातों से साफ जाहिर है कि हार्दिक और उनके परिवार के बीच सब कुछ सही है और सोशल मीडिया पर आई खबरें महज अफवाह थीं। इसी कड़ी में शुक्रवार शाम हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने परिवार से जुड़ी खास स्टोरी शेयर की है।हार्दिक ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरीहार्दिक पांड्या ने शुक्रवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर की है। दरअसल हार्दिक पांड्या ने anujwithediting के इंस्टाग्राम पेज का एडिट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हार्दिक और क्रुणाल की तस्वीर के बीच में एडिट करके उनके पिता की भी तस्वीर लगाई गई है, जिनका कुछ साल पहले निधन हो गया है। हार्दिक और क्रुणाल की फोटो में उनके पिता की तस्वीर लग जाने के बाद फैमिली फोटो पूरी हो चुकी है। साथ ही इस वीडियो में एनिमल फिल्म का गाना पापा मेरी जान लगाया गया है। इस वीडियो में एडिटर ने हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को भी टैग किया था, जिसके बाद हार्दिक ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। View this post on Instagram Instagram Postहार्दिक और क्रुणाल पांड्या आपस में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। क्रुणाल पांड्या बड़े भाई होने के नाते भाई और पिता दोनों का फर्ज निभाते हैं। हार्दिक के हर सुख- दुख में क्रुणाल हमेशा साथ रहते हैं। यहां तक कि हार्दिक की व्यस्तता के चलते क्रुणाल और पंखुड़ी हार्दिक के बेटे अगस्त्या के बेटे का अपने बेटे की तरह ख्याल रखते हैं।