Hardik Pandya and Jasmin Walia age difference: हार्दिक पांड्या इन दिनों काफी चर्चा में हैं। वह हाल ही में नताशा स्टेनकोविक से आधिकारिक रूप से अलग हुए हुए हैं। अब हार्दिक का नाम एक ब्रिटिश सिंगर के साथ जोड़ा जा रहा है, जिसका नाम जैसमीन वालिया है। हार्दिक और जैसमीन को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट शेयर की गई हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और एक साथ घूम भी रहे हैं। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल भी आ रहा है कि इन दोनों की उम्र में कितना अंतर है।हाल ही में हार्दिक पांड्या ने ग्रीस वेकेशन से एक वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो के बैकगाउंड में जो जगह और स्विमिंग पूल दिखाई दे रहा था, वैसी ही लोकेशन जैसमीन के पोस्ट में भी दिखी। इसके बाद से फैंस ये अंदाजा लगा रहे थे कि ये दोनों साथ में ग्रीस में वेकेशन मना रहे हैं। वहीं, हार्दिक ने जैसमीन की कई बोल्ड तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लाइक भी किया है। View this post on Instagram Instagram Postहार्दिक-जैसमीन की उम्र में कितना अंतर?उम्र की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्तूबर 1993 को हुआ था। उनकी उम्र फिलहाल 30 साल है। वहीं जैसमीन वालिया का जन्म 23 मई 1995 को हुआ था। वो फिलहाल 29 साल की हैं। ऐसे में हार्दिक और जैसमीन की उम्र में दो साल से भी कम का अंतर है। वहीं, हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक का जन्म 4 मार्च 1992 को हुआ था। उनकी उम्र 32 साल है। View this post on Instagram Instagram Postजैसमीन वालिया की नई फोटो ने काटा बवालजैसमीन वालिया की एक फोटो हाल ही में वायरल हुई थी, जिसमें उनके बगल में किसी व्यक्ति का हाथ दिखाई दे रहा है और उस पर टैटू बना हुआ है। फैंस का कहना है कि ये हाथ हार्दिक का है और उन्हीं के हाथ पर ऐसा टैटू बना है।जैसमीन के इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं और इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है। ये दोनों एक दूसरे को फॉलो करते हैं। साल 2012 में करियर शुरू करने वाली जैसमीन ‘द ओनली वे इज एसेक्स’, ‘एक्स फैक्टर’, ‘देसी रास्कल’ के अलावा ‘डिनर डेट’ जैसे रिएलिटी शो में दिख चुकीं हैं।