नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक की खबरों के बीच US पहुंचे हार्दिक पांड्या, किया ये खास पोस्ट

हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को किया ज्वॉइन (Photo Credit - Hardik Pandya X)
हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को किया ज्वॉइन (Photo Credit - Hardik Pandya X)

Hardik Pandya Joined Team India in US : टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यूएस पहुंच चुके हैं और भारतीय टीम को ज्वॉइन भी कर चुके हैं। न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो सभी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। नताशा स्टेनकोविक से तलाक की खबरों के बीच हार्दिक पांड्या ने एक पोस्ट भी किया है।

Ad

हार्दिक पांड्या की निजी जिंदगी में इस वक्त काफी कुछ चल रहा है। उनका अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि अभी तक दोनों की ही तरफ से कोई अधिकारिक बयान इस पर नहीं आया है लेकिन मीडिया में कई दिन से ये खबर चल रही है कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो सकता है।

हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़े

हालांकि इन सबके बीच हार्दिक पांड्या यूएस पहुंच चुके हैं, जहां पर वो टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उप कप्तान हैं और ऐसे में उनके ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है। वो चाहेंगे कि आईपीएल की निराशा को पीछे छोड़ते हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जरुर बेहतर प्रदर्शन किया जाए। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया और कहा कि अब वो देश की ड्यूटी पर हैं।

Ad

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ये न्यूज काफी वायरल हुई थी कि अगर हार्दिक और नताशा का तलाक होता है तो फिर हार्दिक पांड्या की 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी उनकी पत्नी के नाम ट्रांसफर हो जाएगी। इसके बाद ये भी खबर आई थी कि हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस टीम को छोड़कर मुंबई इंडियंस को इसलिए ज्वॉइन किया था, ताकि वो अपनी पत्नी को तलाक के एवज में मोटी रकम दे सकें।

अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक वाइफ नताशा को पैसा देने की वजह से ही हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस से अलग होने का फैसला किया था, और मोटी रकम लेकर मुंबई इंडियंस में शामिल हुए थे। हालांकि, इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है, अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अभी तक दोनों की तरफ से कोई भी बड़ा बयान इसको लेकर सामने नहीं आया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications