Hardik Pandya Divorce Natasa Stankovic : हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक को लेकर हर रोज एक नया खुलासा हो रहा है। तलाक की खबरों के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है जो हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस टीम ज्वॉइन करने से जुड़ी हुई है। खबरों के मुताबिक हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस टीम को छोड़कर मुंबई इंडियंस को इसलिए ज्वॉइन किया था, ताकि वो अपनी पत्नी को तलाक के एवज में मोटी रकम दे सकें।मीडिया रिपोर्ट्स में कई दिन से यही चल रहा है कि हार्दिक और नताशा के बीच तलाक हो सकता है। हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से कोई भी बड़ा बयान इसको लेकर सामने नहीं आया है। इन खबरों में कितनी सच्चाई है, इस बारे में तो अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन हर रोज एक धमाकेदार खुलासा जरुर हो रहा है। View this post on Instagram Instagram Postहार्दिक पांड्या ने दो सीजन तक गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी और टीम को चैंपियन भी बनाया था। हालांकि आईपीएल 2024 से पहले वो मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हो गए थे और इसकी काफी चर्चा हुई थी।नताशा स्टेनकोविक की वजह से हार्दिक पांड्या ने ज्वॉइन किया था मुंबई इंडियंसअहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक वाइफ नताशा को पैसा देने की वजह से ही हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस से अलग होने का फैसला किया था, और मोटी रकम लेकर मुंबई इंडियंस में शामिल हुए थे। हालांकि, इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है, अभी तक इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।तलाक की अफवाहों के बीच बड़ी खबर जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई, वो ये थी कि अगर हार्दिक और नताशा का तलाक होता है तो फिर हार्दिक पांड्या की 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी उनकी पत्नी के नाम ट्रांसफर हो जाएगी। कई सारे सोशल मीडिया पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि तलाक होने पर हार्दिक की 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी नताशा के नाम ट्रांसफर हो जाएगी।हार्दिक पांड्या के पास इस वक्त 91 करोड़ की संपत्ति है। उनके पास वड़ोदरा में 6000 स्क्वायर फुट का पेंटहाउस है। इसकी कीमत लगभग 3.6 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा मुंबई के बांद्रा में भी हार्दिक पांड्या का एक अपार्टमेंट है। आठ कमरों वाला ये अपार्टमेंट 3838 स्क्वायर फुट में फैला हुआ है और इसकी कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए है।