4 खिलाड़ी जिन्होंने T20I में एक कैलेंडर वर्ष में 300 रन बनाने के साथ 20 विकेट भी झटके, एक भारतीय भी शामिल 

शाकिब अल हसन और मार्कस स्टोइनिस
शाकिब अल हसन और मार्कस स्टोइनिस

4 Cricketers with 300 runs & 20 wickets in a calendar year in T20I: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला गया, जिसे कंगारू टीम 7 विकेट से जीतने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए। इसी के साथ स्टोइनिस टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में 300 रन बनाने और 20 विकेट झटकने वाले विश्व के खिलाड़ियों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इस आर्टिकल में हम ये कारनामा करने वाले सभी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।

Ad

4. मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया)

Ad

दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 2024 में कुल 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 36.66 की औसत से 330 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में भी उनका जलवा देखने को मिला। स्टोइनिस 17 की औसत से 21 विकेट हासिल करने में सफल रहे।

3. सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)

सिकंदर रजा ने पहली बार ये कारनामा 2022 में किया था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 24 मैचों में 35 की औसत से 735 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर का रहा थाा और उनके बल्ले से पांच अर्धशतकीय परियां निकली थीं। उनका रजा का उच्चतम स्कोर 87 रन रहा था। गेंदबाजी में रजा 25 विकेट झटकने में कामयाब रहे थे।

वहीं, 2024 में जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक खेले 18 मैचों में 33 की औसत से 462 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 21 विकेट चटकाए हैं।

2. हार्दिक पांड्या (भारत)

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने 2022 में बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अपना जलवा बिखेरा था। पांड्या ने 27 मैचों में 607 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे थे। गेंदबाजी में उनके खाते में 20 विकेट आए थे।

1. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। वह इस कारनामे को करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2021 में कुल 327 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 25 विकेट अपने नाम किए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications