Hardik Pandya Met Son Augustya Viral Video: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हुए काफी वक्त हो चुका है। लेकिन हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ चर्चा में ही बनी रहती है। कभी हार्दिक के परिवार को लेकर कोई खबर, तो कभी हार्दिक और उनके बेटे अगस्त्या की कोई खबर सोशल मीडिया पर जन्म ले ही लेती है। लेकिन अब लग रहा है कि हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ से जुड़ी सभी अफवाहों का अंत होने वाला है। इस बार हार्दिक की तरफ से फैंस के लिए खुशखबरी है।जी हां हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हार्दिक किसी सेलिब्रिटी के साथ नहीं बल्कि अपने बेटे अगस्त्या के साथ नजर आ रहे हैं। ये वीडियो आज शनिवार को इंस्टाग्राम पर buzzzooka_events की इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया गया है। फैंस सोच रहे होंगे कि हार्दिक के इस वीडियो में अगस्त्या के अलावा हार्दिक के साथ और कौन नजर आ रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि हार्दिक के साथ इस वीडियो में और कौन- कौन है।नताशा से तलाक के बाद पहली बार बेटे से मिले हार्दिकहार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का अभी कुछ महीने पहले ही तलाक हुआ था, और तलाक के दूसरे दिन ही नताशा अपने बेटे के साथ अपने घर सर्बिया वापस चली गई थीं। उसके बाद से कुछ दिन पहले ही नताशा अपने बेटे के साथ सर्बिया से मुंबई वापस लौटी हैं। अगस्त्या जब से मुंबई आया है वह ज्यादातर अपने पापा के घर ही रह रहा है। लेकिन हार्दिक अभी तक अगस्त्या से नहीं मिले थे, फैंस भी इंतजार कर रहे थे कि कब हार्दिक अपने बेटे से मिलेंगे। लंबे समय के बाद फैंस का यह इंतजार आज खत्म हो गया है, सोशल मीडिया पर हार्दिक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हार्दिक और अगस्त्या एक साथ नजर आ रहे हैं, जूनियर पांड्या अपने पापा की गोद में चढ़े हुए हैं। वहीं हार्दिक के साथ उनकी भाभी पंखुड़ी शर्मा और भतीजा भी है। View this post on Instagram Instagram Postपापा हार्दिक को देख चहक उठे अगस्त्याहार्दिक के इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पापा से मिलने की खुशी अगस्त्या के चेहरे पर साफ दिख रही हैं। इतना ही नहीं अगस्त्या खुद दौड़कर कार का गेट खोलकर कार में बैठ जाते हैं। कार में अगस्त्या और हार्दिक एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postआप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि हार्दिक अपने बेटे अगस्त्या और भतीजे दोनों को ही गोद में लिए कार की तरफ जाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस हार्दिक के इस सरप्राइज वीडियो पर काफी प्यार लुटा रहे हैं। वहीं इस वीडियो को जमकर शेयर भी किया जा रहा है। हालांकि अभी हार्दिक नताशा से नहीं मिले हैं, लेकिन क्या पता हार्दिक अपने फैंस को इसी तरह से दूसरा सरप्राइज दें। View this post on Instagram Instagram Post