Natasa celebrate Agastya Birthday: कुछ वक्त पहले ही हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने अलग होने का फैसला किया। 4 साल से चल रहे इस रिश्ते को खत्म कर दिया। दोनों ने अलग होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर तलाक नहीं हुआ है जिसकी वजह से बेटा अगस्त्या नताशा के साथ सर्बिया में रह रहा है। नताशा अपने बेटे का बहुत अच्छे से ख्याल रख रही हैं, जहां हार्दिक पांड्या इस वक्त श्रीलंका में है वही नताशा अपने बेटे के साथ सर्बिया में है। हार्दिक पांड्या से अलग होती ही वह सर्बिया लौट आईं थी। हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा ने पहली बार अपने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया।बर्थडे की शेयर की तस्वीरेंनताशा ने अपने बेटे अगस्त्या का बर्थडे अकेले सेलिब्रेट किया उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस दौरान वह काफी इमोशनल भी हुई। नताशा अकेले अपने बेटे को बहुत अच्छी तरह से रख रही है। अगस्त्या को खुश करने की हर कोशिश करती है वहीं नन्हे अगस्त्या पहले से काफी खुश भी नजर आ रहे हैं।नताशा की फैमिली और फ्रैंड्स हुए शामिलअगस्त्या के बर्थडे सेलिब्रेशन में नताशा की फैमिली और फ्रैंड्स शामिल हुए। अगस्त्या के साथ- साथ सभी ने बर्थडे पार्टी के बहुत एंजॉय किया। वहीं नताशा ने अगस्त्या की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो शेयर किया जिसमे जूनियर पांड्या छोटी बच्ची को जूते पहनाते नजर आ रहे हैं शायद वह छोटी बच्ची अगस्त्या की दोस्त होगी तभी वह उसकी इतनी केयर कर रहे हैं।खास अंदाज में किया था बर्थडे विशविश्व कप 2024 की जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपने बेटे के साथ खूब एंजॉय करते दिख रहे हैं। हार्दिक ने अपने बेटे को खास अंदाज में बर्थडे विश किया तो नताशा ने भी यूनिक तरह से अगस्त्या को बर्थडे विश किया। उन्होंने अपनी इंस्टास्टोरी पर अगस्त्या के संग पांच स्टोरी लगाईं थी जिस पर अलग- अलग शब्द लिखे हुए थे। View this post on Instagram Instagram Postअलग होने के बाद हार्दिक ने किया रिएक्टहार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद से ही नताशा ट्रोल की जा रही है। हार्दिक और नताशा ने 2 तरह से शादी की थी। नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक ने पहली बार नताशा की पोस्ट किया था जो कि काफी वायरल भी हुआ था। जिसके बाद से फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों के बीच धीरे-धीरे शायद सब कुछ सही हो जाए और यह कपल फिर से हमेशा- हमेशा के लिए एक हो जाए।