Hardik Pandya And Natasa Stankovic Divorce new story: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक पिछले कई महीनों से चर्चा में हैं। दोनों के बीच अनबन की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर आ रही थीं। लेकिन खबरों पर हार्दिक और नताशा ने कभी खुलकर नहीं बोला। काफी टाइम से नताशा और हार्दिक एक दूसरे के पोस्ट पर रिएक्ट नहीं कर रहे थे। जहां टी20 विश्व कप जीत की बधाई हर किसी ने दी, वहीं नताशा ने एक पोस्ट तक नहीं किया। जिसकी वजह से यूजर्स तरह- तरह के कयास लगा रहे थे। लेकिन 18 जुलाई गुरुवार को हार्दिक और नताशा ने एक पोस्ट के जरिए साफ कर दिया कि दोनों एक दूसरे से अलग हो रहे हैं। दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं, जिसके बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्या के साथ भारत छोड़कर सर्बिया चली गईं।हार्दिक ने नताशा की पोस्ट पर किया रिएक्टहाल ही में नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें वह और अगस्त्या एक साथ दिख रहे हैं। खुशी की बात यह है कि जहां महीनों से हार्दिक और नताशा एक दूसरे के पोस्ट पर रिएक्ट नहीं कर रहे थे। वहीं हार्दिक ने नताशा के पोस्ट पर एक नहीं दो बार रिएक्ट कर हार्ट इमोजी भेजा। जिसके बाद से फैंस काफी खुश हैं। उनको उम्मीद है कि उनके क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के जीवन में दोबारा खुशियां आ सकती हैं और हार्दिक का परिवार फिर से एक हो सकता है। View this post on Instagram Instagram Postफिर एक हो सकते हैं हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक?आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने आधिकारिक तौर पर अभी एक दूसरे से तलाक नहीं लिया है और ना ही किसी एक पैरेंट को बेटे अगस्त्या की जिम्मेदारी (कस्टडी) मिली है। हार्दिक और नताशा ने सिर्फ इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि वह दोनों एक दूसरे से अलग हो रहे हैं। अपनी पोस्ट में हार्दिक और नताशा ने साफ लिखा भी था कि बेटे अगस्त्या की जिम्मेदारी हार्दिक और नताशा दोनों मिलकर उठाएंगे। ऐसे में महीनों बाद हार्दिक का पत्नी के पोस्ट पर रिएक्ट करना गुड सिग्नल है। धीरे-धीरे उनके बीच अगर सब सही हो जाए और भविष्य में हार्दिक और नताशा हमेशा के लिए एक दूसरे के फिर से हो सकते हैं।