'हार्दिक होना आसान नहीं...,' भारत के स्टार ऑलराउंडर से एक दिन में छिनी दो खुशियां

hardik pandya
हार्दिक पांड्या की रोते हुए तस्वीर (photo capion: instagram/cric.card)

Hardik Pandya Double Heartbreak: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाकर पूरे देश को खुशियां दी थीं। किसी ने नहीं सोचा था कि 15 दिन के अंदर इस खिलाड़ी की जिंदगी इतनी बदल जाएगी। भारतीय क्रिकेटर के लिए साल 2024 वैसे भी खास अच्छा नहीं था लेकिन वर्ल्ड कप की जीत जहां उनके लिए खुशियां लेकर ही आई थी। वहीं 18 जुलाई 2024 का दिन उनके जीवन का काला दिन बन गया। पहले जहां रोहित शर्मा के बाद हार्दिक को कप्तानी का सबसे बड़ा दावेदार माना जाता था, वहीं टी20 से उनकी कप्तानी चली गई।

Ad

हेड कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल शुरू होते ही सबसे बड़ा बदलाव यह हुआ कि सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया। उसके बाद हार्दिक को टीम में बतौर खिलाड़ी जगह मिली और वह उपकप्तान तक नहीं बने। उसके बाद देर शाम होते-होते उनकी पत्नी और उनके अलग होने की खबर भी सामने आ गई। हार्दिक पांड्या और उनकी एक्ट्रेस पत्नी शादी के चार साल बाद अलग हो गए। इंस्टाग्राम पर दोनों ने अलग होने की जानकारी शेयर की। शादी टूटने का जहां हार्दिक के लिए गम था ही वहीं नताशा अपने साथ बेटे अगस्त्या को लेकर भी भारत से बाहर अपनी होम कंट्री चली गईं।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास पोस्ट

आपको बता दें कि पिछले काफी दिनों से दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आ रही थीं। लेकिन सोशल मीडिया पर इन्हें महज अफवाह माना जा रहा था। मगर सही में दोनों के वैवाहिक जीवन में कुछ अच्छा नहीं चल रहा था। इस पर मुहर लगी 18 जुलाई गुरुवार के दिन। हार्दिक और नताशा दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। दोनों ने अपनी चार साल की शादी के बाद अलग होने की जानकारी दी। इसमें बेटे अगस्त्या का भी जिक्र था। दोनों ने इस पोस्ट में मिलकर बेटे की परवरिश करने की जानकारी दी है। अभी हालांकि कस्टडी को लेकर कुछ भी लीगल मैटर सामने नहीं आया है।

Ad

पिछले साल दोबारा की थी शादी

हार्दिक और नताशा क्रिकेट ही नहीं बी टाउन के भी चर्चित कपल थे। नताशा स्टेनकोविक एक सर्बियाई मॉडल होने के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था। दोनों की शादी इसलिए भी चर्चा का विषय थी कि शादी से पहले ही नताशा प्रेग्नेंट थीं। उसके बाद पिछले साल दोनों ने दोबारा सभी रीति रिवाज से शादी की थी।

पहले हिंदू फिर क्रिश्यिन धर्म के अनुसार दोनों ने शादी की थी। मगर किसको पता था कि एक साल में ही चीजें यहां तक पहुंच जाएंगी। नताशा को अक्सर स्टेडियम में हार्दिक को चीयर करते देखा जाता था। मगर पिछले कुछ महीनों से आईपीएल में, वर्ल्ड कप में हर वक्त नताशा को हार्दिक से दूर पाया गया। जिसका परिणाम या फिर कहें कारण अब सभी के सामने है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications