Hardik Pandya on Rohit Sharma And Virat Kohli Retirement : भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल से रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टीम को इन दो दिग्गज खिलाड़ियों की कमी काफी खलेगी लेकिन ये उनके लिए सबसे बेहतरीन फेयरवेल था। हार्दिक ने कहा कि इन दो दिग्गजों के साथ खेलना काफी शानदार रहा।भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल भले ही अपने नाम किया लेकिन इसके बाद भारतीय फैंस के लिए निराश कर देने वाली खबर भी आई। टीम इंडिया के दो दिग्गजों कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। भारतीय टीम के ट्रॉफी जीतते ही इन दोनों खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।"इससे बेहतर विदाई रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं मिल सकती थी"रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या ही भारतीय टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं और शायद टीम इंडिया 2026 का टी20 वर्ल्ड कप उनकी ही कप्तानी में खेले। हालांकि हार्दिक अभी इस बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने रोहित और विराट के रिटायरमेंट को लेकर कहा,2026 के टी20 वर्ल्ड कप में अभी काफी वक्त है। मैं रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए काफी खुश हूं। ये दोनों भारतीय क्रिकेट के दो बहुत बड़े महान खिलाड़ी रहे हैं और ये ट्रॉफी डिजर्व करते थे। इनके साथ इतने सालों तक खेलना काफी शानदार रहा। निश्चित तौर पर हम सबको इनकी कमी काफी खलेगी लेकिन मैं यह भी कहना चाहुंगा कि हम इससे बेहतर विदाई इन दोनों दिग्गजों को नहीं दे सकते थे। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि रोहित शर्मा ने 2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी खेला था और ट्रॉफी जीती थी और अब 2024 में कप्तान के तौर पर उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। वहीं विराट कोहली 2011 वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा रहे थे और अब 2024 की टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी उन्होंने अपने नाम की। हालांकि यंग प्लेयर्स को मौका देने के लिए इन दोनों दिग्गजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।