'यह मेरा पहला प्यार और मेरी जिंदगी है',हार्दिक पांड्या ने किसके लिए कही यह बात? इमोशनल वीडियो आया सामने

भारत के स्टार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या (Photo Credit_Getty)
भारत के स्टार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या (Photo Credit_Getty)

Hardik Pandya for Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में तूफानी पारी खेली। उन्होंने पुणे में खेले गए इस सीरीज के चौथे मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी से फैंस को भरपूर एंटरटेन किया और 4 चौके व 4 छक्कों से 30 गेंद में 53 रन की मैच विनिंग पारी खेली। हार्दिक ने अपनी इस बल्लेबाजी से फैंस का मन मोह लिया।

Ad

हार्दिक पांड्या ने किया अपने पहले प्यार का इजहार

एक वक्त इस मैच में भारत ने 79 रन के स्कोर पर ही आधी पारी खो दी थी। इसके बाद हार्दिक आए और उन्होंने शिवम दुबे के साथ जबरदस्त साझेदारी कर टीम इंडिया के बड़े स्कोर को तैयार किया। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में अपने बहुत ही बड़ा योगदान के बाद एक खास बात साझा की। और इसमें उन्होंने अपने पहले प्यार के बारे में बात की।

Ad

इस स्टार खिलाड़ी ने मैच के बाद इमोशनली अपने पहले प्यार की बात की हार्दिक ने बताया कि उनका पहला प्यार क्रिकेट रहा है और उनका पूरा ध्यान फैंस का एंटरटेन करना होता है। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें हार्दिक पांड्या अपने दिल की बात को साझा करते हुए दिख रहे हैं।

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने कहा कि,

"जब फैंस आते हैं। जब वे नारे लगाते हैं तो अतिरिक्ट मोटिवेशन मिलता है और मैं वास्तव में उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। मुझे उस खेल से बहुत प्यार है। ये मेरी जिंदगी रहा है। ये मेरी प्राथमिकता रही है। यह मेरा पहला प्यार है। खेल ज्यादा इंतजार नहीं करता है। आपके पहले प्यार की हमेशा दिल में जगह होती है।"

खेल के प्रति हमेशा ईमानदार रहता और फैंस का एंटरटेन करना पसंद- हार्दिक पांड्या

इसके बाद हार्दिक पांड्या ने आगे कहा कि,

"इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं हमेशा खेल के प्रति ईमानदार और वफादार रहना चाहता हूं। मुझे दर्शकों को एंटरटेन करना पसंद है। और मैं ये सुनिश्तिक करने की कोशिश करता हूं कि उन्होंने जो भी पैसा खर्च किया है वो पूरी तरह से सार्थक हो।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications