Indian Cricketer Hardik Pandya 2024 journey video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार और सुर्खियों में रहने वाले खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियो में से एक हैं। हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हार्दिक के जीवन में इस साल जो भी हुआ वह किसी से छिपा नहीं है। साल 2024 ने जहां हार्दिक से बहुत कुछ छीना, वहीं उन्हें बहुत कुछ दिया भी है। लेकिन अब उन्होंने अपने अंदाज में साल 2024 को अलविदा कहा है।हार्दिक पांड्या ने सोमवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी हर मीठी यादों को संजोया है। आपको दिखाते हैं हार्दिक पांड्या का यह वीडियो।हार्दिक पांड्या ने शेयर किया 2024 की जर्नी का वीडियोइस वीडियो की शुरुआत में हार्दिक पांड्या के संग उनके बेटे नजर आ रहे हैं। वहीं हार्दिक के इस वीडियो में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की याद भी देखने को मिलेगी, जिसमें शानदार प्रदर्शन कर हार्दिक सोशल मीडिया पर छा गए थे। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने पोस्ट के कैप्शन पर अपनी मन की भावनाओं को व्यक्त करते हुए इमोशनल बातें लिखीं। उन्होंने लिखा,"उस साल को याद करता हूं जो मेरे लिए काफी उतार-चढ़ाव लेकर आया और इसके साथ ही मैं कुछ सीख भी अपने साथ लेकर चलूंगा। जो कुछ भी मुझे मिला उसके लिए आभारी हूं और नए साल में आशीर्वाद, दृढ़ संकल्प और प्यार के साथ प्रवेश कर रहा हूं। मेरी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद और मैं आपको नए साल में फिर ग्राउंड पर दिखूंगा।" View this post on Instagram Instagram Postहार्दिक पांड्या ने अपने इस वीडियो पर वॉइस नोट लगाया है, जिसमें कहा गया है कि इस साल साल बहुत लोगों ने साथ दिया और कुछ पुराने लोगों ने साथ छोड़ दिया। कुछ नए लोगों ने हाथ थाम लिया। जाते-जाते भी ये साल बहुत कुछ सिखाकर चला गया। वहीं इस वीडियो पर फैंस नताशा स्टेनकोविक का भी जिक्र कर रहे हैं। गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या की 2024 की जर्नी के वीडियो में नताशा कहीं भी नजर नहीं आ रही है, जबकि ये दोनों मौजूदा साल में कई महीने साथ ही थे। जुलाई में तलाक के बाद एक शहर में रहने के बावजूद हार्दिक और नताशा अभी तक एक दूसरे के सामने नहीं आए हैं।