5 खिलाड़ी जो IPL ऑक्शन में सस्ते में बिके, बाद में बने अपनी टीम के लिए मैच विनर

आईपीएल इतिहास वो वो सस्ते खिलाड़ी जो बाद में बने सुपरस्टार (Photo Credit_X/@IPL, X/@LoyalSachinFan)
आईपीएल इतिहास वो वो सस्ते खिलाड़ी जो बाद में बने सुपरस्टार (Photo Credit_X/@IPL, X/@LoyalSachinFan)

IPL Auction steal deals : वर्ल्ड क्रिकेट में आईपीएल का एक अलग ही वर्चस्व हो चुका है। इस मेगा टी20 लीग का सफर 2008 में शुरू हुआ था, जिसके बाद अब वो अपने 17 साल के सफर को पूरा करने के बाद 18वें की तरफ अग्रसर है। आईपीएल 2025 के लिए कुछ ही दिनों के बाद खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है, जहां देश-विदेश के एक से बढ़कर एक सुपर स्टार खिलाड़ियों की नीलामी होगी।

Ad

इस टी20 लीग के अब तक के इतिहास में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें ऑक्शन के टाइम बहुत ही सस्ते में खरीदा गया और इसके बाद वो अपनी उस टीम के लिए बड़े मैच विनर साबित हुए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।

5. डेविड मिलर (पंजाब किंग्स)

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इस खिलाड़ी को पहली बार आईपीएल में साल 2011 में पंजाब किंग्स ने 46 लाख रूपये में खरीदा था। इसके बाद प्रोटियाज टीम का ये खिलाड़ी बाद में इस टीम का सुपरस्टार चेहरा बना। मिलर पंजाब के कप्तान भी बने और वो 9 सीजन इस टीम से खेले। इस दौरान उन्होंने कई जबरदस्त पारियां खेली।

4. रिंकू सिंह (कोलकाता नाइट राइडर्स)

टीम इंडिया के युवा स्टार फिनिशर खिलाड़ी रिंकू सिंह पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 लाख रूपये में खरीदा था। इसके बाद वो इसी टीम में बने रहे और 2023 के सीजन में वो टीम के लिए छाप छोड़ने में कामयाब रहे। अब रिंकू बहुत बड़ा चेहरा बन चुके हैं। इस बार केकेआर ने उन्हें 13 करोड़ रूपये में रिटेन किया है।

3. हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस)

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या एक बड़े मैच विनर बन चुके हैं। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को 2015 में मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 10 लाख रूपये के बेस प्राइस में खरीदा था। इसके बाद वो इस टीम के एक जबरदस्त मैच विनर बनकर उभरे। बीच में वो जरूर 2022 और 2023 के सत्र में गुजरात टाइटंस से जुड़े, लेकिन इसके बाद उनकी फिर से मुंबई की टीम में वापसी हुई और आईपीएल 2024 में कप्तान भी बने। उन्हें एमआई ने आईपीएल 2025 के लिए 16 करोड़ से भी ज्यादा की कीमत में रिटेन किया है।

Ad

2. ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स)

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस से शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें बाद में 2011 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा। चेन्नई की टीम ने ब्रावो को 92 लाख रूपये में खरीदा लेकिन सीजन दर सीजन उनका योगदान टीम की कामयाबी में बहुत ही ज्यादा रहा। अब ब्रावो संन्यास ले चुके हैं और वह आईपीएल 2025 में केकेआर के मेंटर के रूप में नजर आएंगे।

1. संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)

राजस्थान रॉयल्स का नाम आते ही संजू सैमसन हर किसी के दिमाग में आ जाते हैं। इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज का रॉयल्स के साथ अच्छा खासा नाता रहा है। संजू को 2013 में राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 10 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था। इसके बाद वो इस टीम के सुपरस्टार बन चुके हैं। वो फिलहाल रॉयल्स के कप्तान हैं और उन्हें अगले सत्र के लिए 18 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications