"असली रंग दिखा रहे" - हार्दिक पांड्या के SL के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अनुपलब्ध होने को लेकर भड़के फैंस, जमकर निकाला गुस्सा

हार्दिक पांड्या की फैंस आलोचना कर रहे (Photo Credit: Getty Images, X/@47shanmu, @singhisking1_)
हार्दिक पांड्या की फैंस आलोचना कर रहे (Photo Credit: Getty Images, X/@47shanmu, @singhisking1_)

Fans agnry on Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से हार्दिक पांड्या ने धूम मचाई थी। आईपीएल के 17वें सीजन में फैंस ने हार्दिक को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने के कारण जमकर निशाना बनाया था और स्टेडियम में बू भी किया था। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी आलोचना हुई थी। हालांकि, हार्दिक ने जून में खेले गए आईसीसी टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से कमाल किया और सभी को अपने प्रदर्शन से खुश कर दिया। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका रही। हालांकि, अब बारी द्विपक्षीय सीरीज की है और इस कड़ी में टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है।

Ad

श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होनी है, जिसमें 3 टी20 और 3 ही वनडे मुकाबले खेले जाने हैं। उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या श्रीलंका दौरे से वनडे टीम में भी वापसी करेंगे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया है और उन्होंने इसके पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है। दाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान 50 ओवर के फॉर्मेट का मुकाबला खेला था और बीच में ही चोटिल हो गए थे।

Ad

हार्दिक पांड्या के वनडे सीरीज से नाम वापस लेने की रिपोर्ट्स ने फैंस को नाराज कर दिया है और वे सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाओं पर।

हार्दिक पांड्या से फैंस हुए नाराज

Ad

(यह शर्म की बात है उन्हें अच्छा फॉर्म जारी रखने की जरूरत थी)

Ad

(हार्दिक पंड्या निजी कारणों से नेशनल ड्यूटी छोड़कर चपाती प्रो मैक्स के रूप में अपना असली रंग दिखा रहे हैं। मुझे आश्चर्य है कि क्या उनके पास ये बहाना तब भी था जब वर्षों पहले चयन के लिए प्रयास कर रहे थे।)

Ad

(सिर्फ 6 वनडे ही CT से पहले हैं खेलना चाहिए था)

Ad

(यह स्वीकार्य नहीं होगा कि उन्हें टेस्ट और वनडे के लिए भी उपलब्ध रहना होगा।)

(फिर से उड़ चला। इसको ना टेस्ट खेलना, टी20 खेलना या महत्वपूर्ण मैच और सबसे ज्यादा अहम आईपीएल।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications