Hardik Pandya social media post: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं। वह कभी अपने खेल की वजह से तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हुए काफी समय बीत गया है, लेकिन दोनों की खबरों से आज भी सोशल मीडिया भरा रहता है। तलाक के बाद हार्दिक का नाम कई हसीनाओं के साथ जोड़ा गया, लेकिन साफ तौर पर ऐसा कुछ सामने निकलकर नहीं आया है कि वह किसे डेट कर रहे हैं।ऐसे में लगता है कि हार्दिक अभी अकेले ही अपना समय व्यतीत कर रहे हैं और अपने करियर पर पूरा फोकस कर रहे हैं। इन दिनों हार्दिक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, कभी अपने जिम के वीडियो तो कभी अपनी प्रैक्टिस के वीडियो फैंस के बीच शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनके तलाक से जुड़ा खास कमेंट देखने को मिला है।हार्दिक पांड्या ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्टहार्दिक पांड्या ने गुरुवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह दक्षिण अफ्रीका सीरीज की शुरुआत से पहले प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा A new challenge awaits। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, उनकी पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि इसका तलाक होते ही लोग इसकी इतनी रिस्पेक्ट क्यों करने लगे हैं। बता दें कि हार्दिक सोशल मीडिया की पॉपुलर पर्सनैलिटी में से एक हैं। फैंस भी उन्हें खूब पसंद करते हैं लेकिन एक वक्त ऐसा था जब हार्दिक को उनके खराब प्रदर्शन के लिए काफी ट्रोल किया गया था। नताशा से तलाक लेने के बाद भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया था, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि हार्दिक के हेटर्स से ज्यादा उन्हें सपोर्ट करने वाले हैं और दिन पर दिन उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है।हार्दिक पांड्या की पोस्ट पर यूजर मे किया कमेंट (photo credit: instagram/hardikpandya93)