हार्दिक पांड्या और उनके बेटे का दिखा जबरदस्त 'स्वैग', भारतीय ऑलराउंडर ने शेयर की खास तस्वीर

हार्दिक पांड्या अपने बेटे के साथ (Photo Credit_hardikpandya93)
हार्दिक पांड्या अपने बेटे के साथ (Photo Credit_hardikpandya93)

Hardik Pandya with his son: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पिछले काफी वक्त से अकेले रहते हैं। उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक से तलाक हो चुका है। टीम इंडिया के इस धाकड़ खिलाड़ी की पर्सनल लाइफ में जबरदस्त उथल-पुथल मच चुकी थी, लेकिन अब धीरे-धीरे फिर से ट्रैक पर आने लगा है, क्योंकि हार्दिक का भले ही उनकी एक्स वाइफ से साथ छूट चुका है, लेकिन अभी भी वो अपने बेटे से अलग नहीं हुए हैं।

Ad

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की राहें अलग-अलग हो चुकी हैं, लेकिन ये स्टार खिलाड़ी अपने बेटे से अलग नहीं हुआ है और अभी भी वो दिल से जुड़े हैं। भारत के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को अक्सर ही अपने बेटे अगत्स्या के साथ बड़े ही कूल मूड में देखा जाता है। वैसा ही नजारा एक बार फिर से देखने को मिला है।

Ad

हार्दिक पांड्या और जूनियर पांड्या का अपना ही अलग स्वैग

जी हां... टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को उनके बेटे के साथ एक बार फिर से अलग ही अंदाज में देखा गया। खुद इस स्टार खिलाड़ी ने अपने बेटे अगत्स्या के साथ एक फोटो शेयर की है। जिसमें दोनों का अलग ही स्वैग दिख रहा है। इस चिल मूड के साथ बाप-बेटे दोनों ही काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और खुद हार्दिक ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच तो तलाक हो चुका है। जिसके बाद इस कपल का बेटा अगत्स्या अपनी मां के साथ ही रहता है। लेकिन इसके बावजूद हार्दिक अक्सर ही अपने बेटे से मिलने रहते हैं। वो अपने बेटे के काफी करीब हैं। इसका उदाहरण दोनों के बीच होने वाली मुलाकात से ही साफ हो जाता है।

दोनों ने तलाक के वक्त बेटे की जिम्मेदारी उठाने की बात कही थी। वहीं नताशा ने भी साफ कर दिया था कि वो अपने बेटे को लेकर विदेश नहीं जाएगी। क्योंकि उनके बेटे के लिए माता-पिता दोनों का ही प्यार जरूरी है। ऐसे में अक्सर ही हार्दिक अपने बेटे अगत्स्या के साथ नजर आ ही जाते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications