Hardik Pandya shared his T20 journey: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की गिनती दुनिया के शानदार ऑलराउंडर्स में होती है। वे जहां गेंदबाजी में अपने करतब दिखाते हैं, वहीं जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में भी विस्फोटक पारियां खेलते हैं। हार्दिक पांड्या इस वक्त भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में खेल रहे हैं। हार्दिक पांड्या के देश भर में लाखों करोड़ों फैंस हैं। हार्दिक पांड्या आज भले ही लग्जरी लाइफ जी रहे हों या फिर उनके करोड़ों फैंस हों, लेकिन हार्दिक पांड्या ने अपनी लाइफ में जो भी सहा है, वह हर किसी के बस की बात नहीं है। उन्होंने आम इंसान की तरह गरीबी भी झेली है, खराब फॉर्म की वजह से लोगों के ताने भी सुने हैं, एक वक्त पर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था, लेकिन उन्होंने हर किसी को जवाब अपनी जुबान से नहीं बल्कि अपने शानदार प्रदर्शन से दिया है। आज गणतंत्र दिवस है, इस राष्ट्रीय त्योहार की धूम पूरे देश भर में देखने को मिल रही है। आज के इस खास मौके पर हार्दिक पांड्या ने खास अंदाज में राष्ट्रीय त्योहार को सेलिब्रेट किया है। आपको दिखाते हैं हार्दिक पांड्या की इंस्टाग्राम पोस्ट।हार्दिक पांड्या ने गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर की अपनी टी20 जर्नीहार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी टी20 जर्नी का एक बहुत ही प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। हार्दिक पांड्या ने अपने पोस्ट के कैप्शन में अपने देश के प्रति प्यार जताते हुए लिखा, "मेरे देश के लिए मेरा टी20 सफर 2016 में गणतंत्र दिवस पर शुरू हुआ था और इस महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने से ज्यादा गर्व की बात मुझे कुछ भी नहीं है! मुझे इसका हर मिनट पसंद आया। हैप्पी रिपब्लिक डे इंडिया" (आगे हार्ट इमोजी शेयर की है)। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। हार्दिक पांड्या ने अपने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी हर किसी ने सराहना की थी।