Hardik Pandya share pictures: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक भले ही एक-दूसरे को कुछ ना कहते हों, लेकिन इनके फैंस सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए तंज कसते हुए नजर आते रहते हैं। हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करें, उनकी पोस्ट में नताशा का जिक्र जरुर होता है और कुछ ऐसा ही नताशा की पोस्ट में भी होता है। देशभर में हार्दिक पांड्या के लाखों फैंस हैं। कुछ ही सालों में हार्दिक सोशल मीडिया की पॉपुलर पर्सनालिटी का हिस्सा बन चुके हैं।इसी कड़ी में हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। कुछ ही समय पहले शेयर की गई इस पोस्ट अब तक हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं। जिससे साफ जाहिर है कि हार्दिक के फैंस उनकी सोशल मीडिया पोस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं हार्दिक की इस पोस्ट पर एक फैन ने एल्विश और नताशा पर तंज कसते हुए कमेंट किया है।हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्टकुछ समय पहले हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें हार्दिक ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। बैकग्राउंड में मौजूद टायरों के बीच खड़े हार्दिक किलर पोज दे रहे हैं। इन तस्वीरों में हार्दिक बॉलीवुड एक्टर्स से भी ज्यादा स्मार्ट लग रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postपोस्ट पर कोई हार्दिक के किलर लुक की तारीफ कर रहा है तो किसी ने नताशा को टारगेट करते हुए कमेंट किया कि अरे सर आपकी इमेज देखकर कोई जल रहा है E and N। फैन का मतलब एल्विश और नताशा से है। वहीं एक अन्य फैन ने हार्दिक की पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर लिखा कि सर जी पूरा घर छोड़कर आपको गैराज में फोटो शूट करने की जगह मिली है। हार्दिक पांड्या की पोस्ट पर फैन के किया कमेंट (photo credit: instagram/hardikpandya93,)हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह इस प्लेटफॉर्म के जरिए अच्छी खासी कमाई भी कर लेते हैं। वह बड़े-बड़े ब्रांड का प्रमोशन करते हैं, जिसके लिए वह तगड़ी फीस भी लेते हैं।