कोरोनावायरस और उससे होने वाले COVID-19 के मामले दुनियाभर में दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं। हर तरफ लोग इस बीमारी से परेशान हैं। लोग इस समय घर पर बंद है और डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ पूरी कोशिश में लगा है कि लोगों को बचाया जा सके। ऐसे में हार्दिक पांड्या. क्रुणाल पांड्या, पंखुड़ी और नताशा की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो सैल्यूट कर रहे हैं।आज यह बीमारी वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी है। 150 से ज्यादा देशों को चपेट में ले चुकी है। ऐसे समय पर डॉक्टर भगवान का रुप बनकर सामने आ रहे हैं जो खुद की परवाह ना करके लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या के परिवार ने उन्हीं लोगों को इस वीडियो में सैल्यूट किया है। इस वीडियो के तहत वो उन डॉक्टर्स का आभार प्रकट कर रहे हैं। आप भी देखें वीडियोये भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में हर टीम के खिलाड़ी द्वारा लगाए गए पहले शतक पर एक नजर View this post on Instagram Salute to all the medical staff and other emergency personnel who are fighting the virus selflessly. We are forever indebted to you. You are the real Heroes. 🙏🏾 A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on Mar 22, 2020 at 8:03am PDTइस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि “उन सभी मेडिकल स्टाफ और इमरजेंसी में काम कर रहे लोगों को सैल्यूट है जो बिना खुद का सोचे का काम कर रहे हैं। हम इसके लिए हमेशा आपके कर्जदार रहेंगे। आप ही सच्चे हीरो हो।“हार्दिक पांड्या के इस पोस्ट को शेयर करने के बाद यह वायरल होने लगी। लोगों ने इनकी सोच की तारीफ की और इस बात को सही बताया। लोग इस पोस्ट को जमकर शेयर कर रहे हैं और इसपर लाइक और कमेंट कर रहे हैं तथा इसे एक सकारात्मक पहल बता रहे हैं।बता दें, , कोरोनावायरस बेहद संक्रमक बीमारी है. ऐसे माहौल में हर इंसान को अपने आसपास के लोगों और देश के लिए जिम्मेदारी बनकर दिखाना है, और संक्रमण को फैलने से रोकना है। इसके लिए ज़रूरी है कि ज़रूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें, और जब भी बाहर निकलें, मास्क पहन लें और हाथों को सैनेटाइज करें। साथ ही अपनी साफ-सफाई का खास ख्याल रखें।