Hardik Pandya Special Caption Instagram Video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भले ही अपने खेल से दूर हो लेकिन खुद को सुर्खियों से दूर नहीं रख पाते हैं। क्रिकेट के अलावा स्टार खिलाड़ी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से भी सुर्खियों बटोरते रहते हैं। हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही हार्दिक ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं। अब उनका एक बेहद अलग वीडियो सामने आ रहा है जिसमें वह गुस्सा करते दिख रहे हैं। इसका कैप्शन भी बेहद खास है।आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या की फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है, सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर उनके करीब 35.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो कि अन्य क्रिकेटर्स से कई ज्यादा है। इसी कड़ी में हार्दिक ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें वह काफी गुस्से में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मेरे अंदर का जानवार मत जगाओ। इतना ही नहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'I am not OK'...। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियोहार्दिक पांड्या ने शनिवार दोपहर अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सामने बैठे शख्स के सवालों के जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान हार्दिक पांड्या से जो भी सवाल पूछे गए उसके सारे जवाब गलत थे। जिसके बाद हार्दिक पांड्या को गुस्सा आ जाता है और वह चिल्लाकर कहते हैं कि बंद करो यह सब मेरे अंदर का जानवर मत जगाओ, इतना सुन वहां मौजूद शख्स भी घबरा जाता है और सब कुछ सही करने में लग जाता है। हालांकि यह सब कुछ भी सीरियस नहीं था, सारा मजाक मस्ती का माहौल चल रहा था। मेरे अंदर का जानवर मत जगाओ इतना कहने के बाद हार्दिक खुद भी जानवर बन जाते हैं और कहते हैं कि I am not ok...।। View this post on Instagram Instagram Postयह दरअसल एक शूट का बिहाइंड द कैमरा वाला वीडियो था। इसके अलावा हार्दिक पंड्या अपने ड्रेस सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया के जरिए भी अच्छी- खासी कमाई कर लेते है। पंड्या की मोटी कमाई का जरिया क्रिकेट के अलावा विज्ञापन और सोशल मीडिया है वह इनसे बहुत ज्यादा पैसे कमाते हैं। अपने जीवन में बहुत अधिक संघर्ष वाले हार्दिक पांड्या आज बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं। हार्दिक पांड्या करोड़ों की गाडियां और आलीशान बंगले के मालिक हैं।