Hardik Pandya Instagram story: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जितना अपने खेल के लिए मशहूर है। उतने ही वह अपनी पर्सनल के लिए भी सोशल मीडिया पर जाने जाते हैं। हार्दिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने जिम करते हुए वीडियो और मैच प्रैक्टिस के वीडियो भी शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में हार्दिक पांड्या ने मंगलवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खास स्टोरी शेयर की है। वह अपनी स्टोरी के जरिए किसी को समझाना चाह रहे हैं।हार्दिक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया वीडियोहार्दिक पांड्या ने मंगलवार सुबह अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल की स्टोरी पर खास वीडियो शेयर किया है। दरअसल हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी शेयर की है। पहली स्टोरी उन्होंने podcastglimpsesx के पेज का एक मोटिवेशनल वीडियो शेयर किया है। वहीं दूसरी स्टोरी पर उन्होंने प्रेमानन्द जी महाराज का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कहा गया, मस्त रहो अपने काम पर ध्यान दो, यह शरीर मस्ती के लिए मिला है। चार गाली मिले मुस्कराकर सुन लो, उसकी क्षमता गाली देने की वह गाली देगा, हमारी क्षमता सहने की है। बड़ा हुआ सहने वाला, लौट कर गाली देने वाला उसी के बराबर हो गया है। अब हार्दिक पांड्या अपने इस स्टोरी के जरिए किसके ओर ईशारा कर रहे हैं, यह तो वही बता सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postहार्दिक को अपने फैंस का खूब मिलता है प्यारहार्दिक पांड्या हमेशा ही सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। कभी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से तो अपने खेल की वजह से। इस समय हार्दिक पांड्या क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं, लेकिन एक वक्त था जब हार्दिक पांड्या को उनके प्रदर्शन की वजह से भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। अब उनको उनकी पर्सनल लाइफ की वजह से भी ट्रोल किया जा रहा है।। लेकिन हार्दिक ने दोनों ही मुद्दों पर कभी कुछ भी नहीं बोला। हार्दिक और नताशा का जब तलाक हुआ था तो भी हार्दिक को काफी कुछ कहा गया था। लेकिन सोशल मीडिया पर हार्दिक को ट्रोल करने वालों से ज्यादा उनको प्यार करने वाले फैंस का वर्ग है। सोशल मीडिया हो या कहीं भी हार्दिक को अपने फैंस का खूब प्यार मिलता है।