हार्दिक पांड्या बने विलेन, आखिरी के ओवरों में डुबोई टीम इंडिया की लुटिया; चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत का टूटेगा सपना?

New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

IND vs NZ First Inning Report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अंतिम लीग मैच में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर हो रही है। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। उनके बल्ले से 79 रन निकले।

Ad

मैच की शुरुआत में कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनका ये फैसला पहले ही सात ओवरों में सही साबित हुआ। मैट हेनरी और काइल जैमीसन ने शुरुआत से ही कसी हुई गेंदबाजी की। बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलने वाले शुभमन गिल इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद, कप्तान रोहित भी सस्ते में निपट गए और 15 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद सभी फैंस की उम्मीदें विराट कोहली पर आकर टिक गईं। लेकिन अपना 300वां वनडे खेल रहे कोहली का बल्ला भी शांत रहा और वो 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ग्लेन फिलिप्स ने उनका बेहद शानदार कैच लपका। 30 रन के कुल योग तक भारत के 3 प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गिर गए थे। फिर श्रेयस अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और 98 रनों की अहम साझेदारी निभाई। इस जोड़ी को रचिन रवींद्र ने तोड़ा। अय्यर 61 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, श्रेयस अय्यर के बल्ले से 79 रनों की पारी निकली।

Ad

हार्दिक पांड्या बने विलेन

अय्यर का विकेट गिरने के बाद, केएल राहुल के पास एक बड़ी पारी खेलकर हीरो बनने का बेहतरीन मौका था लेकिन वो एक बार फिर से दबाव नहीं झेल पाए। राहुल सेट होने के बाद 23 रन ही बना पाए। इस तरह राहुल ने एक फिर अहम मौके पर सभी की उम्मीदों पर पानी फेरा। राहुल मिचेल सैंटनर का शिकार बने।

वहीं, आखिरी के ओवरों में हार्दिक पांड्या के पास तेज गति से रन बनाकर भारत को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद करने का बढ़िया मौका था, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हुए। भले ही हार्दिक ने 45 गेंदों पर 45 रन बनाए, लेकिन उन्होंने काफी डॉट गेंदें खेलीं और कई मौकों पर सिंगल नहीं लेने का फैसला किया। उनका ये फैसला टीम को भारी पड़ सकता है। इस तरह भारत ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेटों के नुकसान पर 249 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications