भारतीय टीम को वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाद तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की जिसमें वह जिम में कड़ी मेहनत करते नजर आये।बता दें कि हार्दिक पांड्या आखिरी बार आईपीएल 2023 (IPL 2023) में खेलते हुए दिखे थे, जिसमें उन्होंने शानदार कप्तानी करते हुए अपनी टीम गुजरात टाइटंस को फाइनल में पहुंचाया था। हालाँकि, आखिरी पड़ाव पर इस सीजन में टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पांड्या अब आगामी वनडे और टी20 सीरीज के जरिये भारतीय टीम में वापसी करेंगे। वनडे सीरीज में वह रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलेंगे, जबकि टी20 सीरीज में पांड्या टीम की कमान संभालेंगे।पांड्या विंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। 15 जुलाई, शनिवार को उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने जिम सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की जिसकी पहली दो तस्वीरों वह डंबल्स उठाये दिखाई दे रहे हैं, जबकि आखिरी तस्वीर में पांड्या पोज दे रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए दाएं हाथ के ऑलराउंडर पांड्या ने कैप्शन में लिखा,पसीने का मौसम। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि पांड्या के अलावा युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और कुलदीप यादव ने भी आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। ये सभी खिलाड़ी इस समय एनसीए में अपनी ट्रेनिंग कर रहे हैं।बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जायेगा, जबकि दूसरा 29 जुलाई और आखिरी 1 अगस्त को आयोजित किया जायेगा। इसके बाद दोनों टीमें के बीच 3 से 13 अगस्त के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।