नताशा का जिसके साथ जुड़ा नाम, उसी ने हार्दिक पांड्या के पोस्ट पर दिया ये रिएक्शन;मिनटों में हुआ वायरल

Sneha
Aleksandar Alex Ilic comment in hardik pandya post
हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर श्रीलंका में अपनी तैयारियों की कुछ फोटोज शेयर की हैं (Photo Credit - Instagram/hardikpandya93/natasatankovic_

Aleksandar Alex Ilic Comments Goes Viral in Hardik Pandya Post: जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इस सीरीज का हिस्सा हैं। वह पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में रहे हैं। वह अपनी सर्बियन वाइफ नताशा स्टेनकोविक से अलग हो चुके हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर श्रीलंका में अपनी तैयारियों की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इस पोस्ट पर एक ऐसे शख्स ने कमेंट किया है जिसका नाम नताशा स्टेनकोविक से जुड़ रहा था।

Ad

पांड्या के पोस्ट पर कि शख्स ने किया कमेंट?

नताशा स्टेनकोविक भारत छोड़ने से पहले एक शख्स के साथ कई बार दिखाई दीं थीं, जिसका नाम अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक है। अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक एक फिटनेस ट्रेनर, मॉडल और एक्टर हैं। अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक को अक्सर दिशा पाटनी के साथ भी देखा जाता था। अलेक्जेंडर एलेक्स ने हार्दिक पांड्या के हालिया पोस्ट पर कमेंट किया है। इस फोटोज में इस पांड्या कड़ी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि नई प्रेरणा के साथ इस पर वापस लौटे हैं। उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अलेक्जेंडर एलेक्स ने फायर का इमोजी शेयर किया है। उनका ये कमेंट अब काफी वायरल हो रहा है।

Ad

नताशा-अलेक्जेंडर का क्या है रिश्ता?

नताशा स्टेनकोविक और अलेक्जेंडर एलेक्स वास्तव में चचेरे भाई-बहन हैं। दोनों साइबेरिया से ही हैं। यही नहीं, वह हार्दिक की फैमिली के लगभग हर इवेंट में शामिल भी होते हैं। साल 2020 में एक तस्वीर शेयर करते हुए नताशा ने जन्मदिन की बधाई देते हुए अलेक्जेंडर को दूसरी मां से भाई बताया था। अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक फिटनेस फ्रीक हैं। वह नताशा और हार्दिक की 2023 में राजस्थान में दोबारा हुई शादी में भी शामिल हुए थे।

Ad

लगभग 4 साल तक रहे साथ

हार्दिक पांड्या 18 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्होंने पत्नी नताशा स्टानकोविक से तलाक ले लिया है। पंड्या ने एक लंबी और भावुक पोस्ट शेयर कर बताया कि 4 साल साथ रहने के बाद अब वो और नताशा अलग हो रहे हैं। बता दें कि पंड्या और नताशा ने लॉकडाउन के दौरान मई 2020 कोर्ट मैरिज की थी। 30 जुलाई 2020 में दोनों माता-पिता बने। उनके घर बेटा हुआ, जिसका नाम अगस्त्य है। वह फिलहाल नताशा के साथ ही है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications